Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

चंबा में भारी बारिश ने मचाई तबाही, मलबे में दबे वाहन, घरों में घुसा पानी

चंबा में भारी बारिश ने मचाई तबाही, मलबे में दबे वाहन, घरों में घुसा पानी

चंबा|
चंबा जिला मुख्यालय और आसपास के ग्रामीण इलाकों में गुरुवार दोपहर बाद दो घंटे तक हुई भारी बारिश ने तबाही मचा दी। शहर में जहां दुकानों में बारिश का पानी घुस गया तो वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों में उगी मक्की की फसल तबाह हो गई। करीब दो घंटे तक जारी रही बारिश से शहर के कई भाग पानी से लबालब हो गए।

बता दें कि गुरुवार को दोपहर बाद साढ़े तीन बजे अचानक बारिश शुरू हुई। बारिश से मुगला में दो नाले उफान पर आ गए, जिससे लोगों के घरों में पानी घुस गया। साथ ही मुगला बाजार में भी आधा दर्जन दुकानों में कीचड़ भर गया। पानी को रोकने के लिए लोग जद्दोजहद करते दिखे। मंगला और मुगला में भारी बारिश से मक्की की फसल मलबे के साथ ही बह गई। 

इसे भी पढ़ें:  नशे के खिलाफ तेलका पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

मुगला में घर के भीतर पानी घुसने से चारदीवारी ध्वस्त हो गई। इसके अलावा शहरी क्षेत्र की 15 सड़कें बंद हो गईं। मूसलाधार बारिश से दोपहर के समय अचानक अंधेरा छा गया। लोक निर्माण विभाग की मशीनरी शाम तक मार्ग बहाल कर दिया|

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment