Himachal News: हमीरपुर से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आपदा से प्रभावित लोगों को वन भूमि उपलब्ध कराने का मुद्दा केंद्र सरकार के सामने प्रमुखता से उठाया जाएगा। उन्होंने आज सराज विधानसभा क्षेत्र के बगस्याड़ में आपदा पीड़ितों से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही। जयराम ठाकुर, जो पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष हैं, ने अनुराग ठाकुर को प्रभावितों से मिलवाया और क्षेत्र में हुए नुकसान की जानकारी दी।
अनुराग ठाकुर ने जोर देकर कहा कि आपदा प्रभावितों के हितों से जुड़े किसी भी फैसले में राजनीति को दरकिनार किया जाएगा। उन्होंने प्रदेश सरकार से अपील की कि जो लोग अपने घर खो चुके हैं, उन्हें जल्द से जल्द जमीन और मुआवजा देकर नई शुरुआत करने में मदद की जाए। उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र सरकार ने पहले ही प्रभावितों को हरसंभव सहायता प्रदान की है और भविष्य में भी ऐसा ही किया जाएगा।
एनएचएआई के अधिकारियों को चेतावनी
इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने एनएचएआई के अधिकारियों को चेतावनी भी दी। उन्होंने बीते दिन मंडी जिले के धर्मपुर में चल रहे कार्यों को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई थी। उन्होंने कहा कि जहां भी लापरवाही बरती जा रही है, उस पर पहले भी ध्यान दिया गया है और अब भी किसी को बख्शा नहीं जाएगा। सड़क निर्माण का काम जनता की भलाई के लिए होना चाहिए, न कि उन्हें परेशान करने के लिए।
आपदा के दौरान जयराम ठाकुर के प्रयासों की तारीफ
सांसद अनुराग ठाकुर ने नेता विपक्ष जयराम ठाकुर की आपदा के दौरान की गई मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर ने दूर-दराज के क्षेत्रों में पहुंचकर प्रभावितों तक मदद पहुंचाई है। भाजपा ने राशन, किचन का सामान, बिस्तर और अन्य जरूरी चीजें मुहैया करवाई हैं।
इसके अलावा, मोबाइल हेल्थ सर्विस के जरिए दो हजार लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई और दवाइयां वितरित की गईं। सेनेटरी पैड और एक हजार तिरपाल भी प्रभावितों को दिए गए। आज एक हजार स्कूल बैग, दो हजार पेंसिल, पांच हजार बिस्किट के पैकेट, पांच हजार प्रोटीन पैकेट और कॉपियां समेत अन्य जरूरी सामान बच्चों को वितरीत किया गया।
भारी बारिश और बादल फटने से मची तबाही
उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश के कई भागों में बारिश का दाैर लगातार जारी है, जगह-जगह भूस्खलन हो रहे हैं। बीते दिनों आई आपदा में मंडी जिला में भारी तबाही हुई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस मानसून सीजन में 20 जून से अभी तक 98 लोगों को जान गंवानी पड़ी है। 178 लोग घायल हुए हैं। 34 लोग अभी भी लापता हैं।
वहीँ सड़क हादसों में अब तक 41 लोगों की माैत हुई है। अब तक अचानक बाढ़ की 31, बादल फटने की 22 व भूस्खलन की 18 घटनाएं सामने आ चुकी हैं। बादल फटने, भूस्खलन, बाढ़ से अब तक 1227 कच्चे-पक्के घरों, दुकानों को क्षति हुई है। 788 गोशालाएं भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। 954 पशुओं की माैत हुई है। नुकसान का कुल आंकड़ा 77,096.37 लाख रुपये पहुंच गया है।
-
Himachal News: पटवारी कानूनगो के निजी मोबाइल व इंटरनेट के सहारे हिमाचल का राजस्व विभाग
-
Himachal News: सवाल- इन बेजुबान पेड़ों का क्या था कसूर…?, कोटखाई-जुब्बल-रोहड़ू में 3800 पेड़ो पर चलेगी कुल्हाड़ी..!
-
Sovereign Gold Bonds: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से निवेशकों को मिला बंपर रिटर्न, RBI ने दिया बड़ा अपडेट..!
-
Explosives Recovered: हिमाचल के 3 युवकों से देहरादून में 125 किलोग्राम विस्फोटक बरामद, गिरफ्तार
-
Air India Plane Crash Report: दोनों पायलटों की आखिरी बातचीत ने खोला हादसे का राज
-
Himachal News: सीएम सुक्खू ने ‘माई डीड’, संशोधित जमाबंदी, ई-रोजनामचा और कारगुजारी पहल का किया शुभारम्भ
-
Himachal News: सीएम सुक्खू ने एम्स बिलासपुर में बस दुर्घटना के घायलों का कुशलक्षेम जाना
-
Hero Splendor Plus vs Bajaj Platina 100: Mileage and Price Face-Off











