Ramayana: टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी अलग पहचान बनाने वाले रवि दुबे जल्द ही फिल्मकार नितेश तिवारी की भव्य परियोजना रामायण में दिखाई देंगे। इस फिल्म में वे लक्ष्मण की भूमिका निभाएंगे, जबकि रणबीर कपूर भगवान राम और यश रावण के किरदार में होंगे। अब रवि ने सेट से बिहाइंड द सीन (बीटीएस) तस्वीरें साझा की हैं, जो फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई हैं।
Ramayana के सेट से शेयर हुई खास फोटोज
रवि द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर में वे नितेश तिवारी के साथ बीच में और दूसरी ओर राम की भूमिका में रणबीर कपूर के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। तीनों ने फिल्म के गेट-अप की बजाय कैजुअल कपड़े पहने हैं, लेकिन बैकग्राउंड में रामायण के सेट की झलकियां, जैसे नकली घास, साफ दिखाई दे रही हैं।
फैंस हुए दीवाने
रवि की ये तस्वीरें देखकर प्रशंसक बेहद उत्साहित हो गए। एक फैन ने कमेंट किया, “लक्ष्मण के रूप में आपको देखने का इंतजार बेसब्री से है!” दूसरे ने लिखा, “आपके नए प्रोजेक्ट के लिए बधाई… रणबीर और नितेश के साथ तस्वीरें शानदार हैं।” तीसरे फैन ने मजाकिया अंदाज में कहा, “बड़े पर्दे पर आपको देखने का बेसब्री से इंतजार है!”
रवि दुबे ने लक्ष्मण की भूमिका पर कही यह बात
इस महीने की शुरुआत में कनेक्ट सिने से बातचीत में रवि ने अपनी भूमिका के बारे में कहा, “लक्ष्मण का किरदार निभाना मेरे लिए सम्मान और जिम्मेदारी दोनों है। उनके भाई राम के प्रति समर्पण और उनके उच्च मूल्य मुझे बहुत प्रेरित करते हैं। यह किरदार मेरे दिल के बेहद करीब है।”
View this post on Instagram
-
हिमाचली श्रमिकों के लिए वरदान साबित होगी केद्र की ELI Scheme, किन कर्मचारियों को मिलेगा इसका फायदा और कैसे!
-
Delhi Bus Pink Pass: दिल्ली सरकार ने महिलाओं को डीटीसी और क्लस्टर बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा को लेकर किया बड़ा बदलाव
-
Maharashtra Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, अब इन बहनों को नहीं मिलेंगे 1500 रुपये












