Kangra News: पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार देर रात नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस थाना फतेहपुर के अधीन आने वाले क्षेत्र खटियाड़ में नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो आरोपियों, से चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है।
आरोपित युवकों की पहचान अभय पठानिया (पुत्र अजय सिंह) और रोहित सिंह (पुत्र रछपाल सिंह), दोनों निवासी गांव मिनटा और डा. नरनौह, तहसील फतेहपुर, जिला कांगड़ा, के तौर पर हुई है इनके कब्जे से 8.14 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना फतेहपुर में अभियोग संख्या 70/25 धारा 21, 25, 29, 61, 85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि इस अभियोग में नियमानुसार आगे की कार्रवाई जारी है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ जिला पुलिस नूरपुर का अभियान जारी रहेगा। नाकाबंदी के दौरान नशे के सौदागरों पर नकेल कसने में स्थानीय पंचायत और लोगों ने पुलिस का पूरा सहयोग किया।
खटियाड़ पंचायत के प्रधान सूरजीत सिंह ने पुलिस टीम की इस कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिला प्रशासन से आग्रह है कि इस तरह के चिट्टा माफिया को पकड़ने के लिए खटियाड़ के लोग हमेशा पुलिस के साथ हैं। उन्होंने बताया कि रात करीब 12 बजे आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े, और उस समय वह मौके पर पंचायत सदस्य अवतार सिंह राजू आदि के साथ पुलिस टीम के साथ मौजूद थे।
-
Kangra News: जवाली में जल शक्ति विभाग के रेस्ट हाउस का वीआईपी कमरा आग में खाक, गुणवत्ता पर सवाल
-
Kangra News: पौंग बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ा, बाथू दी लड़ी पानी में डूबने लगी
-
Kangra News: पौंग बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ा, बाथू दी लड़ी पानी में डूबने लगी
-
Himachal: प्रदेश की राजनीति, प्रशासन और भविष्य को लेकर पूर्व IAS डॉ. तरुण श्रीधर की बेबाक राय
-
Himachal News: 40 लाख नहीं 4 हजार में हो जाता काम, सड़क बीच खंभों ने छीनी युवक की जिंदगी… आखिर हत्या का जिम्मेदार कौन ?
-
Mandi News: आपदा में हुए नुकसान का आकलन करने मंडी पहुंचा अंतर मंत्रालयीय केंद्रीय दल, धर्मपुर क्षेत्र में लिया जायजा
-
OnePlus Nord CE5: The Battery Beast Poised to Redefine Mid-Range Smartphones












