HRTC Bus Accident: मंडी जिला के सरकाघाट के मसेरन क्षेत्र में वीरवार सुबह में हुए HRTC बस हादसे में बस चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया। वहीँ सरकार ने इस हादसे की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं। उल्लेखनीय है कि हादसे में एक किशोर सहित 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 यात्री घायल हो गए हैं।
बता दें कि इस हादसे में घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों में चार महिलाएं व एक किशोर और तीन पुरुष हैं। एम्स बिलासपुर रेफर किए गए घायल प्रकाश चंद की चार बजे के करीब मौत हो गई।
हादसे के बाद उपमुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। उपमुख्यमंत्री ने अस्पताल पहुँच कर घायलों का हाल जाना व दुर्घटना के कारणों की भी अधिकारियों से जानकारी ली।
वहीँ प्रशासन की ओर से मृतकों के स्वजन को 25000-25000 रुपये की फौरी राहत दी है। वहीं बस चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया। सरकार ने हादसे की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस मसेरन से सरकाघाट की ओर आ रही थी और जैसे ही वह एक तीखे मोड़ पर पहुंची, चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख सका। बस सीधी नीचे खाई में लुढ़क गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया।
हादसे का कारण क्या रहा है, इसकी अधिकारी अपने स्तर पर जांच कर रहे हैं। प्रारंभिक जांच में डंगा बैठने से हादसा होने का अंदेशा है। बताया जा रहा है कि सरकाघाट के मसेरन में चालक कार को पास देते वक्त गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और बस सीधे खाई जा गिरी। बताया जा रहा है कि सड़क किनारे लगा डंगा बैठ गया था जो हादसे का कारण बना, हालांकि यह सब बातें प्रशासनिक जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएंगी।
बस हादसे में जान गंवाने वाले लोग:
- गीता देवी (65 वर्ष), पत्नी बिशन चन्द, गांव रसेहड, डाकघर मसेरन, तहसील सरकाघाट, जिला मंडी
- डोमा देवी (70 वर्ष), पत्नी लस्करी राम, गांव रमेहड, डाकघर मसेरन, तहसील सरकाघाट, जिला मंडी
- कलासी देवी (60 वर्ष), पत्नी काशीराम, गांव तलगरा, डाकघर मसेरन, तहसील सरकाघाट, जिला मंडी
- सुमन कुमार (33 वर्ष), पुत्र जगदीश चन्द, गांव व डाकघर मसेरन, तहसील सरकाघाट, जिला मंडी
- बलवीर (60 वर्ष), पुत्र साजू राम, गांव पाटी भलयारा, डाकघर जमणी, तहसील सरकाघाट, जिला मंडी
- अंतरिक्ष (17 वर्ष), पुत्र किशोरी लाल, गांव गरौडु, डाकघर भद्रवाड, तहसील सरकाघाट, जिला मंडी
- बर्फी देवी (80 वर्ष), पत्नी रूप सिंह, गांव भलयाणा, डाकघर मसेरन, तहसील सरकाघाट, जिला मंडी
- प्रकाश चंद, तहसील सरकाघाट, जिला मंडी
बस हादसे में घायलों की सूची
- प्रेम कुमारी पत्नी नेकराम गांव तारंगला डा. मसेरन
- कामना पत्नी पंकज वर्मा गांव एवं डा. सज्याओपिपलू तहसील धर्मपुर
- गीता देवी गांव रसेहड डा. मसेरन
- कृष्ण चंद गांव हुक्कल डा.लौगणी तहसील धर्मपुर
- बलाराम पुत्र सिंह राम गांव बल्ह डा. रखोटा
- पूनम कुमारी गांव जमसाई तहसील सरकाघाट
- पूनम पत्नी अभिषेक गांव व डाकघर घरवासडा तहसील धर्मपुर
- तुलसी पत्नी मनोहर लाल गांव चंदरोही डा. भोरंज जिला हमीरपुर
- मनसा देवी पत्नी अभिषेक गांव पटी डाकघर जमनी तहसील सरकाघाट
- मीरा देवी पत्नी जगदीश गांव कांगू का गलू डा. चोलथरा
- रूमादेवी पत्नी अमर सिंह गांव व डाकघर मसेरन
- वंदना कुमारी पत्नी प्रीतम सिंह गांव रोपड़ी डाकघर जमणी तहसील सरकाघाट
- सुरेश कुमार पुत्र दुनीचंद गांव बदरसा डाकघर ब्रांग तहसील सरकाघाट
- सानिया पुत्री सुशील राठौर गांव व डाकघर रोपड़ी तहसील सरकाघाट
- माया देवी पत्नी अतुल ठाकुर गांव डबरोग तहसील सरकाघाट
- कल्पना देवी पत्नी लुदर सिंह गांव रमेहड डा. मसेरन
- शालू देवी पत्नी विजय भारद्वाज गांव तारंगला डा मसेरन
- सकीना पुत्र सौदागर रुपनरगर पंजाब
- सूरज सिंह पुत्र नगिना गांव सदावती डा.रुपनरगर पंजाब
- जगदीश चंद गांव चढ़ी डा. थौना तहसील सरकाघाट। (बस चालक)
- अश्वनी कुमार पुत्र रामलाल गांव व डा. रिस्सा तहसील सरकाघाट
इस हादसे में घायलों को सिविल अस्पताल सरकाघाट से मेडिकल कालेज नेरचौक मंडी और मेडिकल कालेज हमीरपुर के लिए रेफर किया गया है। इसके अलावा गंभीर घायल एम्स बिलासपुर व आइजीएमसी शिमला भी रेफर किए गए हैं। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित विपक्षी दल के नेताओं ने हादसे पर गहरा दुःख प्रकट किया है, पीड़ित परिवारों के खिलाफ अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है।
-
HRTC Bus Accident: HRTC बस खाई में गिरी, 20 लोग घायल,8 की मौत
-
Vice President Resignation: राजस्थान की दो बड़ी हस्तियों का 21 जुलाई को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा, एक संयोग या साजिश?
-
Bandhu Mohanty Story: जानिए भक्त बंधु मोहंती की अलौकिक कहानी, जिनके लिए स्वयं भगवान जगन्नाथ जी ने प्रसाद लाया
-
Bilaspur News: हिमाचल में तेल टैंकर से गाय-बैलों की तस्करी का सनसनीखेज खुलासा,
-
Mumbai Train Blast Case: मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लेकिन आरोपी बरकरार रहेंगे आजाद!










