Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

अजय देवगन की प्रतीक्षित फिल्म “Son Of Sardaar 2” 1 अगस्त को सिनेमाघरों में आएगी, पर मुश्किलें पहले से शुरू

अजय देवगन की प्रतीक्षित फिल्म "Son Of Sardaar 2" 1 अगस्त को सिनेमाघरों में आएगी, पर मुश्किलें पहले से शुरू

Son Of Sardaar 2 Box Office : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ 1 अगस्त को रिलीज होने वाली है, लेकिन अभी से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। निर्माताओं ने इसे बड़े स्तर पर पेश करने की तैयारी की थी, मगर मौजूदा हिट फिल्मों की वजह से सिनेमाघरों में जगह पाना मुश्किल हो गया है। ‘सैयारा’ और ‘महावतार नरसिम्हा’ जैसी सफल फिल्मों ने इसकी राह में बाधा डाल दी है।

Son Of Sardaar 2 का स्क्रीन के लिए कड़ा मुकाबला

पिंकविला की खबर के अनुसार, फिल्म को देशभर में करीब 3500 स्क्रीन पर लाने की योजना थी, लेकिन अब यह संख्या घटकर लगभग 2500 तक सीमित रह सकती है। इसका कारण थिएटर में चल रही ‘सैयारा’ और ‘महावतार नरसिम्हा’ जैसी धमाकेदार फिल्में हैं, जिनकी शानदार कमाई ने थिएटर मालिकों को लाभ पहुंचाया है। ऐसे में वे इन फिल्मों को हटाने को तैयार नहीं हैं, जिससे ‘सन ऑफ सरदार 2’ के लिए जगह बनाना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है।

इसे भी पढ़ें:  Amitabh Bachchan: आंखें की दिलचस्प कहानी! विपुल अमृतलाल शाह ने बताया अमिताभ बच्चन को मनाने के लिए लिया था इतना समय

थिएटर मालिकों से मतभेद

कई मीडिया चैनल्स में सूत्रों के मुताबिक छपी खबर से पता चलता है कि, Son Of Sardaar 2 फिल्म के वितरक चाहते हैं कि इसे कुल शो समय का 60% हिस्सा मिले, लेकिन थिएटर संचालक 35% से ज्यादा देने को राजी नहीं हैं। कई छोटे थिएटर केवल दो शो देने पर सहमत हैं, जबकि पीवीआर और आईनॉक्स जैसे बड़े मल्टीप्लेक्स चेन ने भी आपत्ति जताई है।

उधर, इसी सप्ताह रिलीज होने वाली ‘धड़क 2’ ने समझदारी दिखाते हुए 1000 स्क्रीन पर ही रिलीज होने का फैसला लिया है। यह फिल्म शहरों के दर्शकों पर नजर रख रही है, जिससे उसे स्क्रीन को लेकर मशक्कत नहीं करनी पड़ी। विशेषज्ञ इसे ‘सन ऑफ सरदार 2’ की तुलना में अधिक सटीक और कम खर्चीली रणनीति बता रहे हैं। हालांकि, स्थिति साफ होने में थोड़ा वक्त लगेगा, और 31 जुलाई की शाम तक इस पर अंतिम निर्णय की उम्मीद है।

स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now