Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Kingdom Reviews: विजय देवरकोंडा की “किंगडम” ने मचाया धमाल, फैंस ने की जमकर तारीफ, बताया ‘शानदार वापसी’

Kingdom Reviews: विजय देवरकोंडा की "किंगडम" ने मचाया धमाल, फैंस ने की जमकर तारीफ, बताया 'शानदार वापसी'

Kingdom Reviews: विजय देवरकोंडा की बहुप्रतीक्षित फिल्म “किंगडम” आखिरकार 31 जुलाई, गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, और प्रशंसक इसे लेकर जबरदस्त उत्साह दिखा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म किंगडम के 24 घंटे में 1 लाख से ज्यादा टिकट सेल हुए। ये अपने आप में एक रिकॉर्ड बन गया है। फिल्म किंगडम के एक्शन सीन्स की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। फिल्म के एक्शन सीन्स लोगों को काफी पसंद आए।

इस फिल्म में विजय देवरकोंडा के साथ-साथ भाग्यश्री बोर्से (Bhagyashri Borse) और सत्यदेव (Satyadev Kancharana) भी अहम किरदारों में हैं। इस तेलुगु स्पाई एक्शन थ्रिलर को गौतम तिन्नानुरी (Gowtam Tinnanuri) ने डायरेक्ट किया है और सितारा एंटरटेनमेंट्स (Sithara Entertainments) ने प्रोड्यूस किया है।

Kingdom Reviews

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दर्शकों ने फिल्म की खूब प्रशंसा की है, कुछ ने तो इसे विजय की “शानदार वापसी” तक करार दिया है।

इस स्पाई थ्रिलर में विजय देवरकोंडा के अभिनय को जमकर सराहा जा रहा है। “किंगडम” उनकी पिछली फिल्म “द फैमिली स्टार” (2024) के बाद उनकी पहली प्रमुख भूमिका वाली फिल्म है, जिसमें वे मृणाल ठाकुर के साथ दिखे थे।

दर्शकों का मानना है कि विजय ने अपने करियर का सबसे उम्दा प्रदर्शन किया है। हालांकि फिल्म में कुछ कमियां हैं, लेकिन यह सही समय पर अपनी पकड़ बना लेती है।

इसे भी पढ़ें:  Sunny Leone के साथ शानदार केमिस्ट्री में दिखें Abhishek Singh! 'THIRD PARTY' के लिए बने सिंगर, लेखक और कंपोजर, देखिए गाना !

एक यूजर ने लिखा, “विजय देवरकोंडा ने इस किरदार में जोश और आत्मविश्वास के साथ कमाल का काम किया है। फिल्म में कुछ खामियां हैं, लेकिन यह जरूरत पड़ने पर अपनी रफ्तार पकड़ लेती है। अनिरुद्ध का संगीत – लाजवाब! हर सीन में जान डाल देता है।”

एक अन्य यूजर ने कहा, “पहला हाफ शानदार है, कहानी में कोई भटकाव नहीं। विजय, सत्यदेव और वेंकटेश वीपी ने कमाल कर दिया। दूसरा हाफ और भी धमाकेदार होने की उम्मीद है।” एक और ने लिखा, “विजय देवरकोंडा की जबरदस्त वापसी!” किसी ने तो इसे “भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी वापसी” तक बता दिया। एक फैन ने कहा, “विजय ने दिखा दिया कि फॉर्म टेम्पररी हो सकता है, लेकिन क्लास हमेशा कायम रहती है।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “विजय का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, और अनिरुद्ध का संगीत – क्या गजब की जोड़ी!” एक ने कहा, “बोट फाइट सीन में रोंगटे खड़े हो गए। एक्शन, इमोशन और भव्य प्रस्तुति – सब कुछ शानदार!” एक और ने लिखा, “कहानी और संगीत दोनों दमदार हैं। प्री-क्लाइमेक्स का सिंगल-शॉट सीन फैंस के लिए तोहफा है। किंगडम की टेक्निकल टीम को पूरे मार्क्स।”

इसे भी पढ़ें:  Nawazuddin Siddiqui: थाईलैंड में 25 दिनों की शूटिंग: सूत्र ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आगामी फिल्म के अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल का किया खुलासा!

किसी ने लिखा, “पहला हाफ जबरदस्त, दूसरा हाफ उससे भी बेहतर। प्री-क्लाइमेक्स और क्लाइमेक्स पूरी तरह ‘मास’ हैं! विजय ने बाजी मार ली।” हालांकि कुछ दर्शकों ने कहा कि कहानी बहुत अनोखी नहीं है, लेकिन इसे शानदार ढंग से पेश किया गया है। एक यूजर ने लिखा, “किंगडम की कहानी कुछ खास नहीं, लेकिन इसके विजुअल्स बेहद सिनेमैटिक हैं। वहीं HHVM जैसी फिल्में राजनीति का सहारा लेती हैं, लेकिन उसे ठीक से पेश नहीं कर पातीं।”

गौतम तिन्ननूरी के निर्देशन में बनी इस तेलुगु फिल्म को सितारा एंटरटेनमेंट्स और फॉर्च्यून फोर सिनेमाज ने मिलकर बनाया है। फिल्म में विजय के साथ भाग्यश्री बोर्से मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म पहले 30 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाक तनाव के कारण रिलीज को 4 जुलाई तक टाल दिया गया था।

एक एक्स यूजर ने लिखा, किंगडम का पहला हॉफ,  निर्माण और विश्व-निर्माण में एक मास्टर क्लास, लेकिन यह वह इंटरवल ब्लॉक है, जो जबरस्त है। रोंगटे खड़े हो जाते हैं. सीटियां बजती हैं। मैडनेस देखने को मिलती है। आप उस इंटरवल धमाके के लिए तैयार नहीं हैं. इस तरह आप बड़े पर्दे पर अपना कब्ज़ा कर लेंगे।


बता दें,  कि किंगडम कई बार पोस्टपोन होने के बाद 31 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म में विजय देवरकोंडा स्पाई का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं, जो श्रीलंका एक मिशन के लिए जाते हैं. वहीं कंपोजर अनिरुद्ध रविचंदर ने किंगडम को प्री रिलीज इवेंट पर विजय देवरकोंडा के करियर पर मील का पत्थर बताया था।

YouTube video player
मेरा नाम नेहा है, और मैं प्रजासत्ता न्यूज़ नेटवर्क में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूँ। मुझे एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरें लिखना बेहद पसंद है, क्योंकि यह दुनिया की रंगीनियों और हलचलों को दर्शाने का एक अनूठा मौका देता है। फिल्म, संगीत और टीवी शो की दुनिया में हो रहे नवीनतम बदलावों को पाठकों के सामने पेश करना मेरे लिए एक रोमांचक अनुभव है।

Join WhatsApp

Join Now