Rahul Gandhi On Election Commission: बिहार में चल रहे SIR के मुद्दे पर जमकर राजनीति हो रही है। शुक्रवार को संसद भवन में जमकर हंगामा हुआ है। सदन की कार्यवाई स्थगति कर दी है। इसके बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाया है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संसद भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि आयोग भाजपा के पक्ष में वोट चोरी कर रहा है। राहुल ने दावा किया कि उनके पास इसके पक्के सबूत हैं और जब ये सार्वजनिक होंगे तो देश में भूचाल आ जाएगा।
#WATCH | Delhi: “We have open and shut proof that the Election Commission is involved in vote theft… Most importantly, whoever in the Elections Commission is involved in this exercise, right from top to bottom, we will not spare you. You are working against India and this no… pic.twitter.com/vrP5ZUZoym
— ANI (@ANI) August 1, 2025
राहुल गांधी ने अपनी जांच का हवाला देते हुए कहा कि जो परिणाम सामने आए हैं, वे एक परमाणु बम की तरह विस्फोटक हैं। मीडिया से बातचीत में उन्होंने दावा किया कि हमने बार-बार कहा है कि वोटों की हेराफेरी हो रही है और अब हमारे पास ठोस और स्पष्ट प्रमाण हैं, जो यह साबित करते हैं कि चुनाव आयोग इस गड़बड़ी में शामिल है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि यह उनका हल्का बयान नहीं है, बल्कि वे इसे 100 प्रतिशत सबूतों के आधार पर कह रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि जैसे ही ये सबूत जनता के सामने आएंगे, पूरे देश को पता चल जाएगा कि चुनाव आयोग भाजपा के लिए वोट हथियाने में सक्रिय रूप से सहयोग कर रहा है।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश और लोकसभा चुनावों में उन्हें शक था, लेकिन महाराष्ट्र चुनाव के दौरान यह संदेह और गहरा गया। उन्होंने बताया कि छह महीने तक चली उनकी जांच के बाद जो जानकारी मिली, वह एक परमाणु बम की तरह खतरनाक और चौंकाने वाली है।
-
Election Commission : ज्ञानेश कुमार और सुखबीर संधू होंगे नए चुनाव आयुक्त
-
रेप केस के आरोपी पूर्व सांसद Prajwal Revanna दोषी करार, एमपी-एमएलए कोर्ट ने सुनाया फैसला
-
Fresher Jobs Solan: 50 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 06 अगस्त को
-
Aaj Ki Taaja Khabar: पढ़ें! कसौली दुष्कर्म मामला, मौसम अपडेट, ब्यास के बढ़ते जलस्तर, लापता बच्चों की जानकारी से जुडी बड़ी खबरें…












