BBMB Alert: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित पौंग बांध का जलस्तर इस वर्ष पिछले साल की तुलना में 33 फीट अधिक दर्ज किया गया है। भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) ने पत्र जारी कर बताया कि 2 अगस्त 2024 को पौंग झील का जलस्तर 1328.07 फीट था, जबकि 2 अगस्त 2025 को यह 1361.07 फीट दर्ज किया गया।
वर्तमान में पौंग पावर हाउस की टरबाइनों के माध्यम से 18,995 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बीबीएमबी ने पत्राचार के माध्यम से आगाह किया है कि पौंग बांध में वर्तमान अंतर्वाह पैटर्न और भारतीय मौसम विभाग द्वारा ब्यास जलग्रहण क्षेत्र के लिए जारी वर्षा पूर्वानुमान को देखते हुए निकट भविष्य में पौंग बांध स्पिलवे के माध्यम से अतिरिक्त पानी छोड़ा जा सकता है। निचले क्षेत्र के लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते नदियों और खड्डों का जलस्तर बढ़ रहा है। खासकर ब्यास नदी के पानी में काफी वृद्धि हो रही है। ब्यास नदी के जलस्तर में वृद्धि के चलते पौंग बांध के जलाशय में पानी का स्तर काफी ऊपर पहुंच गया है। जिसके चलते भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड द्वारा जल्द ही पौंग बांध से पानी छोड़ा जा सकता है।
अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता, वाटर रेगुलेशन, बीबीएमबी ने बताया कि शनिवार सुबह 6 बजे पौंग जलाशय का पानी 1361.07 फीट दर्ज किया गया। वहीं, पानी का औसत अंतर्वाह 87,586 क्यूसेक तक पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में केवल पौंग पावर हाउस की टरबाइनों के माध्यम से ही पानी छोड़ा जा रहा है (18,995 क्यूसेक)।
उन्होंने बताया कि पौंग बांध में वर्तमान अंतर्वाह पैटर्न और भारतीय मौसम विभाग द्वारा ब्यास जलग्रहण क्षेत्र के लिए जारी वर्षा पूर्वानुमान को देखते हुए निकट भविष्य में पौंग बांध स्पिलवे के माध्यम से अतिरिक्त पानी छोड़ा जा सकता है। इसलिए, इसकी जद में आने वाले हिमाचल और पंजाब के विभिन्न क्षेत्रों के उपायुक्तों, एसडीएम, और तहसीलदारों को सतर्क करते हुए सभी आवश्यक एहतियाती उपाय करने का आग्रह किया गया है ताकि किसी भी तरह के नुकसान से बचा जा सके।
BBMB Alert: फतेहपुर के विधायक भवानी पठानियां ने भी किया सचेत ,फेसबुक पर किया पोस्ट
राज्य योजना बोर्ड के अध्यक्ष एवं विधायक विधानसभा फतेहपुर भवानी सिंह पठानियां ने लिखा है कि BBMB की तरफ से चेतावनी जारी कर दी गयी है। अगर डैम का जलस्तर और बढ़ा, तो स्पिलवे के गेट के ज़रिए पानी छोड़ा जा सकता है। आप सबसे निवेदन है, दरिया के आसपास जाने से बचें और सावधानी बरतें। .सभी विभाग किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं।
- Election Commission : ज्ञानेश कुमार और सुखबीर संधू होंगे नए चुनाव आयुक्त
- रेप केस के आरोपी पूर्व सांसद Prajwal Revanna दोषी करार, एमपी-एमएलए कोर्ट ने सुनाया फैसला
- Fresher Jobs Solan: 50 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 06 अगस्त को
- OnePlus Nord CE5: The Battery Beast Poised to Redefine Mid-Range Smartphones












