Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

DA Hike in July 2025: सरकारी कर्मचारियों के लिए DA का जल्द हो सकता है ऐलान..!

DA Hike 2025 केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की नजर जुलाई 2025 की DA वृद्धि पर

DA Hike in July 2025: दीवाली से पहले केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जुलाई-दिसंबर 2025 के लिए महंगाई भत्ते (DA) का ऐलान जल्द ही होने वाला है।

फाइनेंशियल एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक, इस बार DA में 3 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। मौजूदा समय में DA 55 फीसदी है। ऐसे में यह 55 फीसदी से बढ़कर 58 फीसदी हो सकता है।जानकारी दें कि महंगाई भत्ता हर छह महीने में दो बार निर्धारित होता है। इसका हिसाब 12 महीनों की महंगाई दर और एक तय फॉर्मूले के आधार पर लगाया जाता है।

श्रम ब्यूरो (Labour Bureau) के मुताबिक, जून 2025 में अखिल भारतीय सीपीआई-आईडब्ल्यू यानी औद्योगिक श्रमिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (All-India CPI-IW) 1 अंक बढ़कर 145 हो गया है। वास्तव में, जनवरी 2025 में सरकार ने डीए में सिर्फ 2 फीसदी की वृद्धि की, जिससे यह 53 फीसदी से बढ़कर 55 फीसदी हो गया। उस समय केंद्रीय कर्मचारियों में निराशा देखी गई थी।

तीन फीसदी तक बढ़ सकता है डीए (DA Hike)

श्रम ब्यूरो (Labour Bureau) ने हाल ही में जून 2025 का CPI-IW यानी औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक जारी किया है, जो 145 रहा। इसके साथ ही जुलाई 2024 से जून 2025 तक के 12 महीनों का औसत इंडेक्स 143.6 हो गया है। ऐसे में इस बार DA में 3 फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान जताया जा रहा है। इस बढ़ोतरी से देश के करीब एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा होगा। यह घोषणा आमतौर पर दीपावली के आसपास की जाती है और इस बार भी अक्टूबर या नवंबर में इसकी आधिकारिक घोषणा होने की उम्मीद जताई जा रही है।

इसे भी पढ़ें:  Credit Card Annual Charge Saving Tips: अगर आप भी क्रेडिट कार्ड के एनुअल चार्जेज से हैं परेशान? तो इसे जीरो करने के लिए अपनाएं ये टिप्स..!

केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

महंगाई भत्ते (DA) में वृद्धि का केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनर्स की पेंशन पर सीधा प्रभाव पड़ता है। उदाहरण के तौर पर, यदि किसी कर्मचारी का मूल वेतन 40,000 रुपये है और DA 55% से बढ़कर 58% हो जाता है, तो उनकी मासिक DA राशि 22,000 रुपये से बढ़कर 23,200 रुपये हो जाएगी। इससे उनकी मासिक सैलरी में 1,200 रुपये की वृद्धि होगी।

इसके अतिरिक्त, DA में वृद्धि से अन्य भत्तों जैसे ट्रैवल अलाउंस (TA) और हाउस रेंट अलाउंस (HRA) में भी बढ़ोतरी होती है, जिससे कर्मचारियों की कुल आय में और इजाफा होता है। यह वृद्धि इस बार इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि जनवरी-जून 2025 के लिए DA में केवल 2% की बढ़ोतरी हुई थी, जो पिछले सात वर्षों में सबसे कम थी। इस तरह, यह वृद्धि कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए आर्थिक रूप से राहत देने वाली है।

प्रजासत्ता न्यूज़ डेस्क उन समर्पित पत्रकारों की टीम है जो देश-दुनिया की ताज़ा खबरें सच्चाई, निष्पक्षता और पाठकों के भरोसे को प्राथमिकता देते हुए पेश करती है। हम सच्चाई और निष्पक्षता के साथ हर कहानी को दिल से बयां करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now