Hamirpur News: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सराहनीय सेवाएं प्रदान करने वाले जिला हमीरपुर के पांच पुलिस कर्मचारियों मानक मुख्य आरक्षी रीता देवी, मानक मुख्य आरक्षी निर्मल सिंह, मानक मुख्य आरक्षी राजकुमारी, मानक मुख्य आरक्षी रवि कुमार और मानक मुख्य आरक्षी हिमानी चौहान को उत्कृष्ट सेवा पदक से अलंकृत किया है।
शनिवार को यहां पुलिस लाइन परिसर में आयोजित एक समारोह में उपायुक्त अमरजीत सिंह, एसपी भगत सिंह ठाकुर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने पांचों पुलिस कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किए।
इस अवसर पर सभी पदक विजेताओं को बधाई देते हुए उपायुक्त अमरजीत सिंह ने कहा कि हमीरपुर जैसे छोटे से जिले के पांच पुलिस कर्मचारियों को केंद्रीय गृह मंत्रालय का प्रतिष्ठित पदक मिलना एक गौरव का विषय है। इससे सभी पुलिस कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा और वे अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में जोश, उच्च कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित होंगे। जिला में पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए उपायुक्त ने कहा कि दिन-रात सेवाएं दे रहे पुलिस कर्मचारियों के कल्याण तथा उन्हें बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए एसपी भगत सिंह ठाकुर ने कई सराहनीय कदम उठाए हैं। इनमें पुलिस कर्मचारियों के लिए कैंटीन, खेलकूद और अन्य सुविधाएं तथा सैलरी अकाउंट को बीमा योजनाओं से लिंक करना शामिल है।
इससे पहले, उपायुक्त, अन्य वरिष्ठ अधिकारियों, सभी पदक विजेताओं एवं उनके परिजनों का स्वागत करते हुए एसपी भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि आज के दौर में अधिकारियों और कर्मचारियों का मूल्यांकन बहुत ही सुनियोजित, पारदर्शी और सटीक प्रणाली के साथ किया जाता है। कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने तथा अन्य कर्मचारियों को प्रेरित करने के लिए ही गृह मंत्रालय ने 2019-20 से उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान करने की योजना आरंभ की है। पहली बार में ही जिला हमीरपुर के 5 कर्मचारियों को यह पदक मिला है। पांचों पदक विजेताओं की सेवाओं की सराहना करते हुए एसपी ने कहा कि इन सभी ने अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किया है तथा ये अन्य पुलिस कर्मचारियों के लिए प्रेरणास्रोत बनकर उभरे हैं।
एएसपी राजेश कुमार ने भी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, अन्य सभी अतिथियों, पदक विजेताओं और उनके परिजनों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर एडीसी अभिषेक गर्ग, विजिलेंस की एएसपी रेणु शर्मा, एसडीएम संजीत सिंह, होमगार्ड्स के कमांडेंट विनय कुमार, डीएसपी नितिन चौहान, हरीश गुलेरिया और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
-
Himachal Lottery Controversy: कांग्रेस सरकार पर बिंदल का तंज, हिमाचल में नौकरी नहीं, लॉटरी का सहारा
-
Bihar Polls 2025: INDIA ब्लॉक की दिल्ली में 7 अगस्त को बैठक, 8 को चुनाव आयोग तक विरोध मार्च की तैयारी
-
Ladli Bahana Yojana: लाड़ली बहनों को इस दिन मिलेंगे 1500 रुपये, सीएम मोहन यादव ने बताई रक्षाबंधन शगुन और 27वीं किस्त की तारीख
-
Aaj Ka Rashifal: जानिए, मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों का 3 अगस्त का दिन कैसा रहेगा, पढ़ें आज का राशिफल..
- Apple iPhone 17 Pro Max: Expected Launch Date, Specifications, and Price in India












