Sanju Samson Join CSK: आईपीएल की दुनिया में इन दिनों एक खबर जोरों पर है, क्या संजू सैमसन अब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की पीली जर्सी में नजर आएंगे? यह सवाल तब और गर्म हो गया, जब भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल ‘कुट्टी स्टोरीज विद ऐश’ पर सैमसन का इंटरव्यू लिया।
इस मजेदार बातचीत में अश्विन ने सैमसन से चेन्नई और केरल को लेकर मजाकिया सवाल पूछा, जिसने फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ा दी। वहीं, अश्विन के खुद CSK छोड़ने की खबरों ने इस चर्चा को और हवा दे दी है। आइए, इस पूरे मामले को करीब से समझते हैं।
अश्विन का मजेदार सवाल, सैमसन का चटपटा जवाब
शनिवार को रिलीज हुए इंटरव्यू में अश्विन ने सैमसन से हल्के-फुल्के अंदाज में पूछा, “मेरे पास ढेर सारे सवाल हैं, लेकिन पहले सीधे मुद्दे पर आता हूं। बहुत सारी अफवाहें उड़ रही हैं, जिनके बारे में मुझे कुछ पता नहीं। तो सोचा, आपसे पूछ लूं—अगर मैं केरल में बस जाऊं और आप चेन्नई लौट जाएं, तो कैसा रहेगा?” इस पर सैमसन हंसते हुए बोले, “अन्ना, केरल में तो कोई आईपीएल टीम है ही नहीं, तो वहां रुकने का क्या फायदा? देखते हैं, क्या होता है। सब ऊपरवाले पर छोड़ देते हैं।” सैमसन का यह जवाब भले ही मजाकिया था, लेकिन इसने CSK के साथ उनकी संभावित डील की अटकलों को और हवा दे दी।
संजू सैमसन और CSK की मुलाकात
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स संजू सैमसन को अपनी टीम में शामिल करने के लिए उत्सुक है। 2025 सीजन के बाद सैमसन ने अमेरिका में CSK मैनेजमेंट और कोच स्टीफन फ्लेमिंग से मुलाकात भी की थी। न सिर्फ CSK, बल्कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) भी इस स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज को अपनी टीम में लाने की कोशिश में हैं।
संजू सैमसन का आईपीएल 2025 सीजन कुछ खास नहीं रहा। चोटों की वजह से वह ज्यादा मैच नहीं खेल पाए, और उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स (RR) नौवें स्थान पर रही। हालांकि, सैमसन का आईपीएल करियर शानदार रहा है। उन्होंने 2013 से 2015 तक और फिर 2018 से अब तक राजस्थान के लिए खेलते हुए 149 मैचों में 4027 रन बनाए हैं। वह RR के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और सबसे सफल कप्तान हैं। 2022 में उनकी कप्तानी में RR 2008 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंची थी।
अश्विन का CSK से जाने का मन?
दूसरी तरफ, रविचंद्रन अश्विन के CSK छोड़ने की खबरें भी सुर्खियों में हैं। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, CSK के एक बड़े अधिकारी ने एमएस धोनी और ऋतुराज गायकवाड़ की मीटिंग के बाद दावा किया कि अश्विन फ्रेंचाइजी से अलग हो सकते हैं। अश्विन ने IPL में 221 मैचों में 187 विकेट (इकोनॉमी रेट 7.29) और 833 रन (स्ट्राइक रेट 118) बनाए हैं।
पिछले सीजन में उन्होंने CSK के लिए 9 मैच खेले थे। 2022 के मेगा ऑक्शन में CSK ने उन्हें 9.75 करोड़ रुपये में खरीदकर 9 साल बाद अपनी टीम में वापस लाया था। अश्विन ने 2008 से 2015 तक CSK के लिए खेला, फिर दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, और राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे। अब सवाल यह है कि क्या वह ऑक्शन में जाएंगे या किसी दूसरी फ्रेंचाइजी में ट्रेड होंगे?
क्या Sanju Samson को छोड़ देनी चाहिए RR?
संजू सैमसन के लिए यह फैसला आसान नहीं होगा। एक तरफ राजस्थान रॉयल्स, जहां उन्होंने अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीता, दूसरी तरफ CSK जैसी दिग्गज फ्रेंचाइजी, जो अपनी स्ट्रैटजी और फैनबेस के लिए मशहूर है। सैमसन का स्टाइल और CSK की रणनीति एक-दूसरे को शानदार तरीके से कॉम्प्लिमेंट कर सकती है, लेकिन RR के साथ उनका लंबा जुड़ाव भी उनके फैसले को प्रभावित कर सकता है।
-
Shreyas Iyer की कप्तानी में Punjab Kings 11 साल बाद IPL फाइनल में..!
-
PKL 2025 : सिरमौर के अनिल जस्टा को प्रो कबड्डी में यू मुम्बा ने 78 लाख में खरीदा
-
iQOO Neo 10 Lanched: मिड-रेंज में धमाल मचाने आया नया स्मार्टफोन! ,7000mAh बैटरी, 50MP कैमरा, दमदार प्रोसेसर से लैस..!
-
Bank Fraud: RBI की रिपोर्ट से हुआ खुलासा, ठगों ने बैंकों को लगाया इतने करोड़ का चूना…!











