Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

KTM 690 Enduro R और 690 SMC R नए रूप में लॉन्च, पावर और टेक्नोलॉजी का बेजोड़ संगम

KTM 690 Enduro R और 690 SMC R नए रूप में लॉन्च, पावर और टेक्नोलॉजी का बेजोड़ संगम

KTM 690 Enduro R OR  KTM 690 SMC R : KTM ने अपनी मशहूर ऑफ-रोड और सुपरमोटो बाइक रेंज को नए अंदाज़ में उतारा है। ताज़ा अपडेट के साथ KTM 690 Enduro R और KTM 690 SMC R पहले से ज़्यादा ताकतवर, मॉडर्न और स्मार्ट हो गई हैं।

इन बाइक्स में नया इंजन, एडवांस इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम, बेहतर डिजाइन और कई आकर्षक फीचर्स जोड़े गए हैं, जो इन्हें और भी खास बनाते हैं। कंपनी का कहना है कि इन बदलावों के बावजूद Enduro R की ऑफ-रोड क्षमता और SMC R की सुपरमोटो परफॉर्मेंस पहले जैसी बरकरार है।

पावर और इंजन अपग्रेड

अब दोनों बाइक्स में 79hp का नया इंजन दिया गया है, जो पहले के मुकाबले 5hp ज्यादा ताकत देता है। इंजन में क्रैंककेस, क्लच, स्टेटर कवर और फ्यूल सिस्टम में सुधार किए गए हैं, जिससे परफॉर्मेंस और भरोसेमंद हो गई है। वाइब्रेशन कम करने के लिए इसमें रबर इंजन माउंट लगाए गए हैं। एग्जॉस्ट को भी नए डिजाइन और कॉम्पैक्ट मफलर के साथ तैयार किया गया है, जिससे आवाज और लुक दोनों बेहतर हुए हैं।

इसे भी पढ़ें:  Mahindra XUV400 Pro EV India Review : भारत में लॉन्च हुई Mahindra XUV400, इन खूबियों से यह इलेक्ट्रिक एसयूवी हुई और भी जबरदस्त

फीचर्स में बदलाव

इस बार कंपनी ने पुराना LCD डिस्प्ले हटाकर 4.2-इंच का कलर TFT स्क्रीन लगाया है। यह KTMconnect के ज़रिए स्मार्टफोन से जुड़ सकता है, जिससे राइडर USB-C पोर्ट से फोन चार्ज कर सकता है, म्यूजिक और कॉल कंट्रोल कर सकता है और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन का इस्तेमाल कर सकता है। इसके अलावा इसमें बैकलिट स्विच और ABS बंद करने के लिए एक अलग बटन भी दिया गया है।

राइडिंग टेक्नोलॉजी

सुरक्षा और कंट्रोल के लिए दोनों मॉडल में लीन-सेंसिटिव कॉर्नरिंग ABS और कॉर्नरिंग MTC स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर मिलते हैं। Enduro R में नया रैली मोड जोड़ा गया है, जिसमें ट्रैक्शन और मोटर-स्लिप को जरूरत के हिसाब से एडजस्ट किया जा सकता है। दूसरी तरफ, SMC R में लॉन्च कंट्रोल, 5-स्टेज एंटी-व्हीली सिस्टम, स्लिप एडजस्टर और सुपरमोटो के लिए खास ABS सेटिंग्स के साथ ट्रैक मोड दिया गया है।

इसे भी पढ़ें:  Harley-Davidson की Fat Boy और Fat Bob पर बंपर डिस्काउंट, लुक और फीचर्स में है दम!

डिजाइन और सस्पेंशन

डिजाइन के मामले में LED हेडलाइट, टेललाइट और इंडिकेटर्स शामिल किए गए हैं। Enduro R में नए बॉडीवर्क, इन-मोल्ड ग्राफिक्स और बदले हुए सेंटर-स्टैंड माउंट के साथ ताज़गी आई है। सस्पेंशन को भी अपडेट किया गया है, हालांकि मजबूत स्टील ट्रेलिस फ्रेम पहले जैसा ही रखा गया है।

KTM 690 Enduro R OR  KTM 690 SMC R : लॉन्च डिटेल्स

KTM 690 Enduro R और 690 SMC R को सितंबर 2025 में अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतारा जाएगा। भारत में कब आएंगी, इस पर कंपनी ने अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि लॉन्च होते ही ये प्रीमियम परफॉर्मेंस बाइक सेगमेंट में जबरदस्त चर्चा में रहेंगी।

मेरा नाम नवनीत है, और मैं बिजनेस, ऑटोमोबाइल और गैजेट्स से जुड़ी ताज़ा खबरों, समीक्षाओं और विश्लेषणों को प्रजासत्ता में अपने लेखन के माध्यम से पाठकों तक पहुँचाता हूँ। मेरा लक्ष्य तकनीक और ऑटोमोटिव जगत की हर नई जानकारी को सरल और रोचक तरीके से प्रस्तुत करना है, ताकि पाठकों को सही और उपयोगी जानकारी मिल सके।

Join WhatsApp

Join Now