Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

जानिए मुंबई एयरपोर्ट के रनवे पर दौड़ रहे Air India के विमान में क्यों अचानक लगाने पड़े ब्रेक

Mumbai-Jodhpur Air India Flight:

Air India Mumbai-Jodhpur Flight: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 22 अगस्त 2025 की शाम को एक संभावित विमान हादसा पायलट की त्वरित सूझबूझ से टल गया। छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा मुंबई से विमान AI645 ने राजस्थान के जोधपुर के लिए उड़ान भरी थी। विमान रनवे पर तेज स्पीड में आ गया था। विमान टेक ऑफ ही करने वाला था कि अचानक पायलट ने विमान को रनवे पर ही रोक दिया। इससे विमान में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Mumbai-Jodhpur Air India Flight जब टेकऑफ करने जा रही थी तो तभी विमान में अचानक टेक्निकल खराबी का अलार्म बजने लगा। कॉक पिट में अलार्म बजने से  पायलट ने तुरंत विमान रोकने का फैसला लिया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि परिचालन संबंधी समस्या आने की वजह से विमान को वापस बुलाया गया। कॉकपिट क्रू ने मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए उड़ान को रोकने का फैसला किया और विमान को वापस ले आए। यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई।

इसे भी पढ़ें:  पाकिस्तान के दांत खट्टे करेगी भारत की ये बेटी

बता दें कि जून महीने में अहमदाबाद के इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सामने एयर इंडिया की फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस विमान में सवाल 240 यात्रियों की मौत हो गई है। जबकि विमान जहां गिरा था, वहां भी कई लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे ने देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को झंकझोर कर रख दिया था।

प्रजासत्ता न्यूज़ डेस्क उन समर्पित पत्रकारों की टीम है जो देश-दुनिया की ताज़ा खबरें सच्चाई, निष्पक्षता और पाठकों के भरोसे को प्राथमिकता देते हुए पेश करती है। हम सच्चाई और निष्पक्षता के साथ हर कहानी को दिल से बयां करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now