Fact Check Viral Video: कालका-शिमला फोरलेन पर जाबली के निकल के कोटि के पास फोरलेन पर पानी की बौछार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में सड़क पर भारी मात्रा में पानी बहता दिख रहा है, जिसे देखकर कई लोग हैरान हैं। हालांकि, दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो 25 अगस्त 2025 का है, लेकिन जांच में पता चला कि यह 2023 की घटना का है।
जानिए क्या है इस वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाईhttps://t.co/gfOGcc6qfi pic.twitter.com/12JnALXtdK
— Prajasatta (@prajasattanews) August 25, 2025
जानकारी के अनुसार, यह वीडियो कालका-शिमला फोरलेन पर कोटि में 2023 में हुई एक घटना का है, जब भारी बारिश के कारण सड़क पर पानी की बौछार बह रही थी।
सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे हाल की घटना बताकर भ्रम फैला रहे हैं। स्थानीय प्रशासन ने भी पुष्टि की है कि यह पुराना वीडियो है और वर्तमान में ऐसी कोई स्थिति नहीं है। हालांकि भारी बारिश से कई जगह नुकसान हुआ है।
लोगों से अपील की जा रही है कि वे सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली खबरों की सत्यता जांच लें और भ्रामक जानकारी को आगे न बढ़ाएं।











