Himachal News: हिमाचल प्रदेश समेत देशभर की 143 दवाओं के सैंपल क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गए हैं। अगस्त में जारी जुलाई के ड्रग अलर्ट के मुताबिक, हिमाचल के सोलन जिले की 41, सिरमौर की 6, कांगड़ा की 5 और ऊना की 2 दवा कंपनियों के सैंपल मानकों पर खरे नहीं उतरे। खासकर बद्दी की एक कंपनी के तो 5 सैंपल फेल हुए, जबकि कुछ अन्य कंपनियों के 2-3 सैंपल भी खराब पाए गए।
बता दें कि हिमाचल में बनीं जिन 54 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं उनमे संक्रमण, बुखार और बीपी समेत कई दवाएं शामिल है। इन दवाओं में कई तरह की दिक्कतों के लिए इस्तेमाल होने वाली गोलियां और ड्रॉप्स शामिल हैं, जैसे कि इंफेक्शन, पेट की जलन, सीने का दर्द, एलर्जी, हाई ब्लड प्रेशर, मांसपेशियों की जकड़न, आंख-कान की दवाएं, मिर्गी की दवाएं, बुखार और फंगल इंफेक्शन की दवाएं।
कौन-सी दवाएं और कंपनियां हैं लिस्ट में?
– बद्दी: की एलिफिकेयर की गाबा पैंटिन कैप्सूल (300 एमजी) के 4 सैंपल और कैल्शियम-विटामिन डी3 टैबलेट।
– झाड़माजरी: की बायोजैनेटिक लाइफ साइंस की ब्रूफिन दवा के 3 सैंपल।
– सोलन: के कायलर की वॉट्स फार्मा की एजेफॉल एक्स टी।
– बद्दी: की कलिंगा हेल्थकेयर की मिग्नैप डी और जोरासैफ-500।
– सोलन: के नगाली की रोमा फार्मा की कैल्शियम, मैग्नीशियम, जिंक और विटामिन डी3 टैबलेट।
– परवाणू: की एनडीबी की आई ड्रॉप्स और मोरपेन की एम्लोपेन 2.0 टैबलेट।
– सिरमौर: के कालाअंब की एडबिन फार्मा की अन्सीसेफ-20 टैबलेट।
– बद्दी: की रेबेंटीज हेल्थकेयर की जोनेक पी और सेंट क्योर की क्लोपिरेस-75 टैबलेट।
– ऊना: के टाहलीवाल की बीटामैक्स की वॉल्सटैक-500 और **हरोली** की मेफ्रो आर्गेनिक की पैरासिटामॉल टैबलेट।
– नाहन: के कालाअंब की एसबीएस बायोटेक की लोराजेमपम टैबलेट।
– कांगड़ा: के इंदौरा की सैम्रबीर बायोटैक का लूनिक्स लोशन।
– नालागढ़: की हिंदुस्तान एंटीबायोटिक्स की एमोक्सीलीन और पोटाशियम केल्बोनेट।
इसके अलावा कई और कंपनियों की दवाएं, जैसे रेमिप्राजोल, रेन्टेग आरडी, इटॉक टीएच-4, डिको आई/ईयर ड्रॉप्स और उल्सोडियोकोलिक एसिड भी फेल हुईं।
क्या कार्रवाई होगी?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राज्य दवा नियंत्रक मनीष कपूर के अनुसार, इन कंपनियों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा जाएगा। साथ ही बाजार से इन दवाओं का पूरा स्टॉक वापस मंगवाया जाएगा और नियमों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- मंडी भूस्खलन मामले में BJP सांसद Kangana Ranaut पर झूठी अफवाह फैलाने का आरोप, डीसी मंडी की जांच में खोखले साबित हुए दावे
- Himachal Flood: पौंग डैम लबालब होने से हिमाचल के में खतरे की घंटी, कांगड़ा के 20 हजार लोगों को घर खाली करने के आदेश
- Himachal Weather: मौसम विभाग की भविष्यवाणी, आगामी 2 सितंबर तक प्रदेश में रहेगा मौसम का मिजाज तल्ख!”
- Himachal Politics: बद्दी में उगाही विवाद ने मचाई सियासी हलचल, दून विधायक रामकुमार और पूर्व मंत्री में आरोप प्रत्यारोप










