Himachal News: हिमाचल प्रदेश के 19.40 लाख राशन कार्ड धारकों के लिए बुरी खबर है। राशन डिपो पर मिलने वाली तीन प्रमुख दालों चना, मलका और उड़द के दामों में 6 से 18 रुपये प्रति किलो तक की बढ़ोतरी हो गई है। इस वृद्धि से गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ने की संभावना है।
दालों के नए दाम और बढ़ोतरी
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत आने वाले परिवारों, जैसे बीपीएल, को अब मलका दाल 56 रुपये के बजाय 66 रुपये, चना दाल 66 रुपये के बजाय 72 रुपये और उड़द दाल 58 रुपये के बजाय 76 रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदनी होगी। वहीं, APL (Above Poverty Line) कार्ड धारकों के लिए मलका दाल 71 रुपये, चना दाल 77 रुपये और उड़द दाल 81 रुपये प्रति किलो मिलेगी। इस तरह APL कार्ड धारकों के लिए चना दाल में 11 रुपये और उड़द दाल में 13 रुपये की वृद्धि हुई है।
क्यों बढ़े दालों के दाम?
प्रदेश सरकार के अनुसार, दालों की कीमतों में यह बढ़ोतरी केंद्र सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में वृद्धि और बाजार में दालों की लागत बढ़ने के कारण हुई है। हालांकि, राशन डिपो पर उपलब्ध दालें बाजार की तुलना में अभी भी 20 से 25 रुपये प्रति किलो सस्ती हैं।
हिमाचल सरकार ने उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के बफर स्टॉक से 1,09,522 क्विंटल दालों की खरीद का ऑर्डर दिया है, जिसमें 35,674 क्विंटल चना, 36,976 क्विंटल मलका और 36,872 क्विंटल उड़द दाल शामिल हैं।
सरसों तेल की जगह अब रिफाइंड तेल
राशन कार्ड धारकों को अब सरसों तेल के बजाय रिफाइंड तेल ही उपलब्ध होगा। सरकार ने सरसों तेल की खरीद को मंजूरी नहीं दी है और इसके लिए नए टेंडर जारी किए जाएंगे। टेंडर के आधार पर ही सरसों तेल की खरीद और कीमत तय की जाएगी।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में राशन कार्ड धारकों को तीन श्रेणियों NFSA, बीपीएल और APL के तहत सस्ता राशन उपलब्ध कराया जाता है। प्रदेश के करीब 5,000 राशन डिपो के माध्यम से यह सुविधा दी जा रही है। प्रत्येक श्रेणी के लिए दालों और अन्य खाद्य सामग्रियों के दाम अलग-अलग निर्धारित हैं।
- Manali Drugs Mafia: मनाली में 15 लाख का चिट्टा और पिस्टल बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार
- Himachal Drug Mafia: ऊना में नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 31 किलो चूरा पोस्त और लाखों की नकदी बरामद, एक गिरफ्तार
- HP MNREGA Rules Change: राज्य सरकार ने ग्रामीण अधोसंरचना के पुनर्निर्माण के लिए मनरेगा नियमों में दी ढील
- HP Co-Operative Societies Rules: हिमाचल हाई कोर्ट का बड़ा फैसला: सहकारी समिति के चुनाव में नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं











