Kullu Landslide: हिमाचल प्रदेश में बारिश और भूस्खलन का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुल्लू जिले की निरमंड तहसील के ग्राम पंचायत घाटू के शर्मानी गांव में देर रात बड़ा हादसा हो गया। 9 सितंबर की तड़के करीब 2 बजे पहाड़ी दरकने से एक घर पर मलबा आ गिरा।
जानकारी के मुताबिक इस हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों समेत कुल आठ लोग दब गए। निरमंड के एसडीएम मनमोहन सिंह ने हादसे की पुष्टि की है। प्रशासन और स्थानीय लोग राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।
1 शव बरामद, 3 घायल रेस्क्यू
जानकारी के मुताबिक, हादसे में रेवती देवी (पत्नी शिवराम) का शव बरामद किया गया है। जबकि शिवराम, धर्म दास और उनकी पत्नी कला देवी को घायलावस्था में निकालकर अस्पताल भेजा गया है।
4 लोग अब भी लापता
हादसे में चुन्नी लाल, उनकी पत्नी अंजना, पांच वर्षीय बेटा भूपेश और सात वर्षीय बेटी जागृति अब तक लापता हैं। पूरे गांव में मातम और दहशत का माहौल है। भारी बारिश के कारण बचाव कार्य भी चुनौतीपूर्ण हो गया है।
एसडीएम ने बताया कि राहत-बचाव कार्य लगातार जारी है और दबे हुए लोगों की तलाश की जा रही है। साथ ही, क्षेत्र में लगातार भूस्खलन के खतरे को देखते हुए लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने और सतर्क रहने की अपील की गई है।












