Sakhi One Stop Center and Matru Vandana Yojana:महिलाओं और बालिकाओं के अधिकारों की रक्षा तथा हिंसा से प्रभावित पीड़िताओं को सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से जिला सिरमौर में सखी वन स्टॉप सेंटर संचालित किया जा रहा है। यह केंद्र नाहन स्थित डायट गर्ल्स हॉस्टल (पहली मंजिल, नवदीक एम.एफ.डी.ए. हाल) में स्थापित है।
केंद्र की प्रोग्राम ऑफिसर प्रियंका अग्रवाल ने बताया कि यहाँ महिलाओं को एक ही स्थान पर पुलिस सहायता, कानूनी परामर्श, चिकित्सकीय सुविधा, आपातकालीन सहयोग, अस्थायी आश्रय और काउंसलिंग सेवाएँ उपलब्ध कराई जाती हैं। आवश्यकता पड़ने पर पीड़ित महिलाओं को पाँच दिन तक अस्थायी आश्रय भी दिया जा सकता है। किसी भी प्रकार की हिंसा की स्थिति में महिलाएँ तुरंत इस केंद्र से संपर्क कर सकती हैं, जहाँ एफ.आई.आर. दर्ज कराने से लेकर मेडिकल जांच और कानूनी सलाह तक की सभी सुविधाएँ मौजूद हैं।
इसी अवसर पर महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) के लाभों की जानकारी दी गई। जिला विस्तार अधिकारी (DEO) ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत पहली बार गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को तीन किस्तों में कुल ₹5,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है। वहीं दूसरी बार कन्या शिशु होने पर ₹6,000 की अतिरिक्त सहायता भी प्रदान की जाती है। योजना का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को पोषणयुक्त आहार, प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच और सुरक्षित प्रसव के लिए प्रोत्साहित करना है।
कार्यक्रम में जेंडर स्पेशलिस्ट रुचि देवी ने महिलाओं को कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) की रोकथाम और शिकायत प्रक्रिया की जानकारी दी। वहीं पैरा लीगल वालंटियर संजीव कुमार और डॉ. अनुराग गुप्ता (एडवोकेट, डायरेक्टर – मेरा गाँव मेरा देश, एक सहारा संस्था) ने महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया।
यह जागरूकता अभियान जिला कार्यक्रम अधिकारी सिरमौर के निर्देशन में संकल्प हब सिरमौर द्वारा आयोजित किया गया। इसमें रुचि देवी, प्रियंका अग्रवाल, सरोज देवी (डेमोंस्ट्रेटर), आंगनवाड़ी सुपरवाइजर सुनीता देवी, पंचायत प्रधान परदूनी, मेरा गाँव मेरा देश संस्था की अध्यक्ष पुष्पा खंडूजा तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर से लीगल वालंटियर संजीव कुमार ने सहभागिता की।
इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में गीतों के माध्यम से जानकारी दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, महिलाएँ और स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे।
📞 महिला हेल्पलाइन : 181 | चाइल्ड हेल्पलाइन : 1098 | फोन : 01702-222300
- Baddi Police: बिना नंबर प्लेट व टेम्पर्ड नंबर प्लेट वाले दोपहिया वाहनों पर बद्दी पुलिस की सख्त कार्रवाई
- HP Trainee Doctor Molestation Case: 19 छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में सिक्योरिटी गार्ड निलंबित
- Vice President Election Twist: NDA को मिले 14 अतिरिक्त वोट, आखिर किन विपक्षी सांसदों ने दिया साथ?

















