Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Bigg Boss 19 Emotional Dhamaka: जॉली LLB 3 की धमाकेदार एंट्री, अक्षय-अरशद ने बिग बॉस में की अमाल मलिक की तारीफ से भावुक हुआ माहौल!

Bigg Boss 19 Emotional Dhamaka: जॉली LLB 3 की धमाकेदार एंट्री, अक्षय-अरशद ने बिग बॉस में की अमाल मलिक की तारीफ से भावुक हुआ माहौल!

Bigg Boss 19 Emotional Dhamaka: बिग बॉस 19 का वीकेंड का वार इस बार सिर्फ तीखी बहसों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह संगीतकार अमाल मलिक के लिए एक दिल छू लेने वाला पल भी लेकर आया। जॉली LLB 3 की टीम, यानी अक्षय कुमार और अरशद वारसी, सलमान खान के इस शो में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे। इस दौरान दोनों सितारों ने अमाल मलिक की प्रतिभा की जमकर सराहना की, जिससे शो का माहौल भावुक हो गया।

अमाल मलिक की तारीफ में क्या बोले अक्षय-अरशद?
शो में अमाल ने हाल ही में बताया था कि कुछ लोग उनकी सफलता को उनके पारिवारिक बैकग्राउंड से जोड़कर उनके टैलेंट को कम आंकते हैं। इस बात से प्रभावित होकर अरशद वारसी ने कहा, “अमाल ने अपने सारे गाने खुद बनाए हैं। जब बाकी बच्चे बाहर खेलते थे, तब यह स्टूडियो में रियाज करता था। मुझे तुम पर गर्व है!” अरशद, जो 2006 में बिग बॉस के पहले सीजन के होस्ट थे, ने शो में अपनी पुरानी यादें भी ताजा कीं।

इसे भी पढ़ें:  Sapthami Gowda Birthday: 'कंतारा' के मेकर्स ने लीला उर्फ एक्ट्रेस सप्तमी गौड़ा को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं!

वहीं, अक्षय कुमार ने अमाल से उनकी फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ का गाना “तू कभी सोच ना सके” गाने की गुजारिश की। जैसे ही अमाल ने यह गाना गुनगुनाया, बिग बॉस का घर इमोशन्स से भर गया। इस पल ने न सिर्फ अमाल की मेहनत को सम्मान दिया, बल्कि उनकी प्रतिभा को भी सामने लाया।

जॉली LLB 3: हास्य और न्याय का तड़का
‘जॉली LLB 3’ में अक्षय कुमार (जगदीश्वर मिश्रा उर्फ जॉली) और अरशद वारसी (जगदीश त्यागी उर्फ जॉली) एक बार फिर कोर्टरूम में आमने-सामने होंगे। यह कहानी उन किसानों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी पुश्तैनी जमीन एक ताकतवर बिजनेसमैन ने हड़प ली। जब एक किसान की आत्महत्या से मामला गंभीर हो जाता है, उसकी पत्नी जानकी न्याय की लड़ाई लड़ती है। जज सुंदर लाल त्रिपाठी (सौरभ शुक्ला) की अदालत में हास्य, ड्रामा और नैतिकता का मिश्रण देखने को मिलेगा। फिल्म में हुमा कुरैशी और अमृता राव भी अपनी भूमिकाओं में नजर आएंगी। यह फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

इसे भी पढ़ें:  Laapataa Ladies : जापान में 115 दिनों की धुआंधार कमाई के साथ 'लापता लेडीज' इंटरनेशनल टॉप 5 फिल्मों में शामिल

बिग बॉस की पुरानी यादें
अरशद वारसी ने 2006 में बिग बॉस के पहले सीजन की मेजबानी की थी, जो नवंबर 2006 से जनवरी 2007 तक चला था। उस सीजन में राहुल रॉय विजेता बने थे, और राखी सावंत, रवि किशन, कैरोल ग्रेसिया, रूपाली गांगुली, अमित साध, कश्मीरा शाह जैसे सितारे घर में नजर आए थे। इस बार बिग बॉस में जॉली LLB 3 की टीम ने शो को और भी मजेदार बना दिया।

स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now