Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Hyundai Price Cut: ह्युंडई की फेस्टिवल धमाका, Creta, Venue, Verna और i20 अब ₹2.4 लाख तक सस्ती

Hyundai Price Cut: ह्युंडई की फेस्टिवल धमाका, Creta, Venue, Verna और i20 अब ₹2.4 लाख तक सस्ती

Hyundai Price Cut in India: फेस्टिव सीजन से पहले ह्युंडई मोटर इंडिया (HMIL) ने अपने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है। GST दरों में बदलाव के बाद कंपनी ने अपनी सभी पैसेंजर कारों और SUV की कीमतों में 22 सितंबर 2025 से ₹2.4 लाख तक की कटौती का ऐलान किया है। Creta, Venue, i20 और Verna जैसी लोकप्रिय गाड़ियां अब और किफायती हो जाएंगी, जिससे त्योहारी खरीदारी का मजा दोगुना हो गया है।

GST में बदलाव का फायदा
सरकार ने हाल ही में छोटी कारों (4 मीटर से कम लंबाई, 1,200cc पेट्रोल या 1,500cc डीजल इंजन) पर GST को 28% से घटाकर 18% कर दिया है। वहीं, बड़ी कारों (4 मीटर से ज्यादा लंबाई, 1.2 लीटर पेट्रोल या 1.5 लीटर डीजल से बड़े इंजन) पर GST अब 40% होगा, लेकिन अतिरिक्त सेस हटा लिया गया है। इस टैक्स राहत का सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा।

इसे भी पढ़ें:  TVS Apache RTR 160: दमदार इंजन, शानदार माइलेज और कीमत जानें पूरी जानकारी!

ह्युंडई के मैनेजिंग डायरेक्टर उनसू किम ने कहा, “हम सरकार के इस प्रोग्रेसिव कदम का स्वागत करते हैं। GST कटौती ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए प्रोत्साहन है और ग्राहकों के लिए निजी मोबिलिटी को सस्ता व सुलभ बनाएगा। ह्युंडई हमेशा भारत की प्रगति के साथ कदम मिलाएगी और ग्राहकों को वैल्यू, इनोवेशन और ड्राइविंग का आनंद देती रहेगी।”

ऑटो इंडस्ट्री में हलचल
ह्युंडई से पहले टाटा मोटर्स ने भी अपनी कारों की कीमतों में कटौती की घोषणा की थी। वहीं, मारुति सुजुकी के चेयरमैन आर.सी. भार्गव ने संकेत दिया है कि उनकी कंपनी गाड़ियों की कीमतों में 9% तक की कमी ला सकती है। यह टैक्स राहत और कीमत कटौती का दौर फेस्टिव सीजन में कार खरीदने की योजना बना रहे ग्राहकों के लिए सुनहरा मौका लेकर आया है।

इसे भी पढ़ें:  New Bajaj Chetak: नए अवतार के साथ मार्केट में आया बजाज चेतक, जानिए इसके फीचर्स और कीमत..!

Hyundai के कौन से मॉडल की कितनी घटेगी कीमत 

ब्रांड और मॉडल कितनी होगी सस्ती (रुपये)
Hyundai Grand i10 Nios 73,808
Hyundai Aura 78,465
Hyundai Exter 89,209
Hyundai i20 98,053
Hyundai i20 N Line 1,08,116
Hyundai Venue 1,23,659
Hyundai Venue N Line 1,19,390
Hyundai Verna 60,640
Hyundai Creta 72,145
Hyundai Creta N Line 71,762
Hyundai Alcazar 75,376
Hyundai Tucson 2,40,303

अब खरीदारी का सही समय
ह्युंडई की Creta, Venue, i20 और Verna जैसी कारें पहले से ही अपनी स्टाइल, फीचर्स और परफॉर्मेंस के लिए मशहूर हैं। अब ₹2.4 लाख तक की बचत के साथ ये गाड़ियां और भी आकर्षक हो गई हैं। अगर आप नई कार लेने का सोच रहे हैं, तो 22 सितंबर से लागू होने वाली नई कीमतों का फायदा उठाने के लिए तैयार हो जाइए!

मेरा नाम विनोद कुमार पॉल है। मैं प्रजासत्ता न्यूज़ नेटवर्क में कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूँ। मुझे गैजेट और ऑटोमोबाइल न्यूज़ पर लेख लिखना बहुत पसंद है। मेरा उद्देश्य पाठकों को जानकारीपूर्ण और आकर्षक सामग्री प्रदान करना है।

Join WhatsApp

Join Now