Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Kia India Price Cut: किया की कारें अब सुपर सस्ती, फेस्टिवल में खरीदें और पैसे बचाएं!

Kia India Price Cut: किया की कारें अब सुपर सस्ती, फेस्टिवल में खरीदें और पैसे बचाएं!

Kia India Price Cut: फेस्टिव सीजन से ठीक पहले किया इंडिया ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। जीएसटी 2.0 के नए नियमों के तहत कंपनी ने अपनी सभी ICE (इंटरनल कंबustion इंजन) कारों की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। यह छूट रु. 48,000 से लेकर रु. 4.48 लाख तक है, जो 22 सितंबर 2025 से लागू हो जाएगी। Carnival जैसे प्रीमियम मॉडल पर सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा, जबकि Sonet, Seltos और Carens जैसी पॉपुलर कारें भी अब जेब पर हल्की पड़ेंगी।

जीएसटी 2.0: ग्राहकों को पूरा फायदा
56वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई में ऑटो सेक्टर के लिए बड़े बदलाव हुए। छोटी कारों (4 मीटर से कम लंबाई, 1200cc पेट्रोल या 1500cc डीजल इंजन) पर जीएसटी 28% से घटकर 18% हो गई। बड़ी कारों पर 40% जीएसटी लगेगा, लेकिन अतिरिक्त सेस हट गया। किया इंडिया ने साफ कहा कि यह टैक्स राहत का पूरा लाभ ग्राहकों को मिलेगा, जो कार खरीद को और आसान बनाएगा।

इसे भी पढ़ें:  Auto News: आ गया Hero Destini 110 स्कूटर, Honda Activa और TVS Jupiter से बेहतर ऑप्शन

कौन-सी कार कितनी सस्ती?
किया की सभी ICE कारों पर छूट का असर पड़ेगा। यहां मॉडल-वाइज डिटेल्स:

मॉडल
कटौती (₹)
Kia Sonet
1,64,471
Kia Syros
1,86,003
Kia Seltos
75,372
Kia Carens
48,513
Kia Carens Clavis
78,674
Kia Carnival
4,48,542

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में कीमतें कटौती का सिलसिला जारी
किया से पहले मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और ह्युंडई ने भी अपनी कारों की कीमतें घटाई हैं। जीएसटी काउंसिल के फैसले से ऑटो सेक्टर में हलचल मच गई है। कंपनी के एमडी और सीईओ ग्वांगू ली ने कहा, “सरकार का यह नागरिक-केंद्रित सुधार वाहनों को सस्ता बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। हम ग्राहकों को वैल्यू और इनोवेशन देते रहेंगे।”

इसे भी पढ़ें:  Kawasaki Z1100: कावासाकी ने लॉन्च की, युवा पीढ़ी को आकर्षक करने वाली 12 लाख बजट की ये नई बाइक..!

फेस्टिवल में ऑटोमोबाइल के बूम होने की उम्मीद
इस कटौती से फेस्टिव सीजन में कारों की डिमांड बढ़ने की पूरी संभावना है। अमेरिका के ऊंचे टैरिफ के बीच यह बदलाव भारतीय ऑटो इंडस्ट्री को मजबूती देगा। अगर आप नई कार लेने का प्लान कर रहे हैं, तो 22 सितंबर का इंतजार करें – बचत का मौका हाथ से न जाए!

YouTube video player
मेरा नाम नवनीत है, और मैं बिजनेस, ऑटोमोबाइल और गैजेट्स से जुड़ी ताज़ा खबरों, समीक्षाओं और विश्लेषणों को प्रजासत्ता में अपने लेखन के माध्यम से पाठकों तक पहुँचाता हूँ। मेरा लक्ष्य तकनीक और ऑटोमोटिव जगत की हर नई जानकारी को सरल और रोचक तरीके से प्रस्तुत करना है, ताकि पाठकों को सही और उपयोगी जानकारी मिल सके।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल