Kangra Airport Landslide: हिमाचल प्रदेश में रातभर हुई तेज बारिश ने कई इलाकों में तबाही मचाई है। कांगड़ा एयरपोर्ट के पास पहाड़ी से भूस्खलन होने के कारण मंडी-पठानकोट हाईवे पर मंगलवार सुबह करीब ढाई घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा। सुबह 7:30 बजे भारी मलबा सड़क पर गिरने से हाईवे बंद हो गया, जिसके चलते दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं।
जानकारी मुताबिक सुबह 10 बजे के बाद एक तरफ का रास्ता खोला गया, लेकिन पहाड़ी से लगातार मलबा और पानी गिरने के कारण हाईवे पर बार-बार जाम की स्थिति बनी रही। बनोई से लदवाड़ा और कुठमां से गग्गल चौक तक गाड़ियों की लंबी लाइनें लग गईं। इससे धर्मशाला और कांगड़ा की ओर जाने वाला यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। बसें ढाई से तीन घंटे देरी से चलीं, और कई बसें अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाईं।
प्रशासन ने मौके पर मलबा हटाने के लिए मशीनें तैनात की हैं, लेकिन पहाड़ी से बार-बार मलबा गिरने के कारण काम में दिक्कत आ रही है। जाम के कारण यात्रियों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रसाशन ने लोगों से सावधानी बरतने और वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है।
- Vimal Negi Death Case: निलंबित ASI पंकज शर्मा को एक दिन की रिमांड, जमानत पर कल सुनवाई
- Kangra News: टांडा मेडिकल कॉलेज में IPS अधिकारी के साथ बदसलूकी मामले में DGP ने कांगड़ा SP को दी जांच की जिम्मेदारी
- Himachal Pradesh Rains: हिमाचल में फिर से बारिश का कहर, भूस्खलन से तीन की मौत, एक लापता, धर्मपुर में बाढ़ ने मचाई तबाही
- HP CABINET DECISIONS: हिमाचल कैबिनेट ने विभिन्न विभागों में 4200 पद भरने को दी मंजूरी, 100 स्कूलों को CBSE और वापस लिया 7 ग्रेड पे रूल
- Himachal News: सीएम सुक्खू बोले – हिमाचल के हितों में सहयोग के लिए बड़े भाई की भूमिका निभाएं पंजाब व हरियाणा












