Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Train Ticket Booking New Rule: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर! 1 अक्टूबर से बदल रहा ट्रेन टिकट बुकिंग का ये नियम, यहां जानें पूरी डिटेल..

Train Ticket Booking New Rule: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर! 1 अक्टूबर से बदल रहा ट्रेन टिकट बुकिंग का ये नियम, यहां जानें पूरी डिटेल..

Train Ticket Booking New Rule: भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है, जो 1 अक्टूबर 2025 से लागू होगा। रेल मंत्रालय ने सोमवार को आदेश जारी कर बताया कि अब ऑनलाइन जनरल (नॉन-तत्काल) टिकट बुकिंग शुरू होने के पहले 15 मिनट में केवल आधार वेरिफाइड यात्रियों को प्राथमिकता मिलेगी। यह नियम IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों पर लागू होगा।

रेलवे का कहना है कि इस बदलाव से असली यात्रियों को टिकट बुकिंग में आसानी होगी और फर्जी बुकिंग या दलालों की गड़बड़ी पर रोक लगेगी। इससे बुकिंग प्रक्रिया ज्यादा पारदर्शी होगी और सामान्य यात्रियों को सीट पाने का बेहतर मौका मिलेगा।

इसे भी पढ़ें:  Section 144 imposed in Leh: लेह में धारा 144 लागू, लद्दाख में इंटरनेट बंद

हालांकि रेल मंत्रालय ने यह भी साफ किया है कि रेलवे काउंटर (PRS) से जनरल रिजर्वेशन टिकट लेने के नियमों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसके अलावा, अधिकृत रेलवे एजेंट्स के लिए पहले 10 मिनट तक जनरल टिकट बुकिंग पर रोक का नियम भी पहले की तरह जारी रहेगा।

तत्काल बुकिंग में भी आधार जरूरी
इससे पहले 1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया था। अब केवल IRCTC वेबसाइट या ऐप के जरिए तत्काल टिकट बुक किए जा सकते हैं, और इसके लिए आधारकार्ड जरूरी है। तत्काल बुकिंग में भी एजेंट्स के लिए पहले 30 मिनट तक टिकट बुकिंग पर पाबंदी है।

इसे भी पढ़ें:  Success Story: म‍िल‍िए उस शख्स से ज‍िसकी वजह से गर्म स्थानों पर भी मुमक‍िन हुई सेब की खेती

यात्रियों के लिए सलाह
अगर आप 1 अक्टूबर से ऑनलाइन जनरल टिकट बुक करना चाहते हैं, तो पहले IRCTC पर अपना आधार वेरिफिकेशन करा लें। इससे बुकिंग के पहले 15 मिनट में आपको प्राथमिकता मिलेगी और टिकट पाने की संभावना बढ़ेगी। रेलवे का यह कदम यात्रियों की सुविधा और टिकट सिस्टम को और बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है।

स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now