Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

FD Interest Rates: स्मॉल फाइनेंस बैंकों की FD से मोटी कमाई करने का मौका, ये बैंक दे रहे 7.1% से 7.77% तक ब्याज..!

FD Interest Rates: स्मॉल फाइनेंस बैंकों की FD से मोटी कमाई करने का मौका, ये बैंक दे रहे 7.1% से 7.77% तक ब्याज..!

FD Interest Rates 2025-26: अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश कर ज्यादा रिटर्न चाहते हैं, तो स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। क्योंकि ये बैंक बड़े बैंकों जैसे SBI (6.25-6.45%) की तुलना में 7.1% से 7.77% तक ब्याज दे रहे हैं।

दरअसल, स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) ग्राहकों को लुभाने के लिए बड़े बैंकों से ज्यादा ब्याज दर ऑफर करते हैं। SBI जैसे बड़े बैंक जहां फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर 6.25-6.45% ब्याज देते हैं। वहीं, SFB 7.1-7.77% तक रिटर्न ऑफर कर रहे हैं। यहां जानिए टॉप 7 छोटे बैंक कौन से हैं जो सबसे ज्यादा ब्याज दरें दे रहे हैं।

Ujjivan Small Finance Bank उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक 7.45% ब्याज दर पर एफडी ऑफर करता है। यहां 1 लाख रुपये का निवेश एक साल बाद 1,07,450 रुपये हो जाता है। यह छोटे निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय है।

Equitas Small Finance Bank इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक 7.4% ब्याज देता है। अगर आप 1 लाख रुपये जमा करते हैं तो एक साल बाद आपको 1,07,400 रुपये मिलते हैं। यह बैंक स्थिर विकल्प के तौर पर जाना जाता है।

इसे भी पढ़ें:  Success Story: म‍िल‍िए उस शख्स से ज‍िसकी वजह से गर्म स्थानों पर भी मुमक‍िन हुई सेब की खेती

AU Small Finance Bank एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक 7.1% ब्याज दर पर एफडी देता है। इसमें 1 लाख रुपये का निवेश एक साल बाद 1,07,100 रुपये बन जाता है। ब्याज दर थोड़ी कम है लेकिन यह बड़ा और भरोसेमंद बैंक है।

Jana Small Finance Bank जना स्मॉल फाइनेंस बैंक 7.77% ब्याज दर पर एफडी देता है, जो सबसे ज्यादा है। 1 लाख रुपये का निवेश एक साल में 1,07,770 रुपये हो जाता है। यह निवेशकों के लिए सबसे आकर्षक विकल्प है।

Suryoday Small Finance Bank सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 7.75% ब्याज दर पर एफडी ऑफर करता है। यहां 1 लाख रुपये का निवेश एक साल में 1,07,750 रुपये बन जाता है। यह बाजार में दूसरे नंबर पर है।

Utkarsh Small Finance Bank उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक 7.65% ब्याज दर देता है। अगर आप 1 लाख रुपये निवेश करते हैं तो एक साल में यह रकम 1,07,650 रुपये हो जाती है। यह स्थिर रिटर्न चाहने वालों के लिए अच्छा विकल्प है।

ESAF Small Finance Bank ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक 7.6% की दर से एफडी ऑफर करता है। इसमें 1 लाख रुपये का निवेश एक साल में 1,07,600 रुपये बन जाता है। यह ग्राहकों को अच्छी सुरक्षा और बेहतर ब्याज दोनों देता है।

इसे भी पढ़ें:  Global Tariff Tensions: ग्लोबल टैरिफ युद्ध और सोने की कीमतों में उछाल से भारत में बढ़ सकती है महंगाई

छोटे फाइनेंस बैंक एफडी पर अधिक ब्याज देते हैं
छोटे फाइनेंस बैंक (SFBs) आमतौर पर फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर बड़ी बैंकों की तुलना में ज्यादा ब्याज दर प्रदान करते हैं। जहां SBI जैसे बड़े बैंक 6.25% से 6.45% तक ब्याज देते हैं, वहीं SFBs 7.1% से लेकर 7.77% तक का रिटर्न ऑफर कर रहे हैं। यही वजह है कि निवेशक अब ज्यादा रिटर्न की तलाश में इन बैंकों की ओर आकर्षित हो रहे हैं।

DICGC सुरक्षा से बढ़ता भरोसा
SFB की एफडी भी डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) द्वारा बीमित होती है, ठीक वैसे ही जैसे बड़े बैंकों में होती है। हर जमाकर्ता को 5 लाख रुपये तक की सुरक्षा मिलती है, जिसमें जमा राशि और उस पर मिलने वाला ब्याज दोनों शामिल हैं। इससे छोटे बैंकों में निवेश को भी सुरक्षा का भरोसा मिलता है।

इसे भी पढ़ें:  Rupee Crash: इजरायल-ईरान हमलों के बीच रुपया बुरी तरह टूटा, डॉलर के मुकाबले 86 के पार पहुंचा..!,

जोखिम का पहलू भी समझें
हालांकि, SFB का मुख्य फोकस माइक्रोफाइनेंस और छोटे व्यावसायिक ऋणों पर होता है। इस वजह से इनमें थोड़ा ज्यादा क्रेडिट रिस्क होता है। इसलिए, विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि इन बैंकों में एकल निवेश 5 लाख रुपये से ज्यादा न करें। सबसे जरूरी बात यह है कि निवेश करते समय केवल RBI द्वारा मान्यता प्राप्त (रजिस्टर्ड) स्मॉल फाइनेंस बैंक ही चुनें, ताकि आपका पैसा सुरक्षित रहे।

प्रजासत्ता न्यूज़ डेस्क उन समर्पित पत्रकारों की टीम है जो देश-दुनिया की ताज़ा खबरें सच्चाई, निष्पक्षता और पाठकों के भरोसे को प्राथमिकता देते हुए पेश करती है। हम सच्चाई और निष्पक्षता के साथ हर कहानी को दिल से बयां करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now