Nano Banana AI: दोस्तों इन दिनों गूगल का नया AI टूल ‘नैनो बनाना’ इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। गूगल का यह टूल 2025 का सबसे हॉट AI फीचर है जो यूजर्स को साधारण फोटो से रियलिस्टिक 3D मॉडल, अवतार और सिनेमाई इफेक्ट्स बनाने की सुविधा देता है।
इस AI टूल को बस एक छोटा सा टेक्स्ट कमांड दें, और आपकी तस्वीरें जादुई तरीके से बदल जाती हैं। लेकिन इसकी बढ़ती क्रेज के बीच गूगल ने फ्री लिमिट्स पर ब्रेक लगा दिया है। अब फ्री यूजर्स के लिए रोजाना सिर्फ 2 इमेज ही जेनरेट हो सकेंगी। ज्यादा इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन जरूरी। आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल।
नैनो बनाना क्या है और क्यों पॉपुलर?
दरअसल गूगल के जेमिनी 2.5 फ्लैश इमेज मॉडल पर बेस्ड यह टूल, जिसे ‘नैनो बनाना’ कहा जा रहा है, पुरानी फोटोज को हाई-क्वालिटी 3D फिगरिन्स में बदल देता है। यूजर्स अपनी सेल्फी अपलोड कर ‘मुझे ट्रॉपिकल आइलैंड पर खड़ा दिखाओ’ या ‘पेट को टॉय में बदलो’ जैसे प्रॉम्प्ट देकर क्रिएटिव इमेज बना रहे हैं।
यह टूल जेमिनी ऐप में फ्री उपलब्ध है, लेकिन अब पॉलिसी चेंज से फ्री एक्सेस सीमित हो गया है। पहले फ्री यूजर्स को 100 इमेज रोजाना मिलती थीं, लेकिन अब डायनामिक लिमिट्स लगी हैं।
फ्री में कितनी इमेज बना सकते हैं?
– फ्री यूजर्स: अब ‘बेसिक एक्सेस’ के तहत रोजाना सिर्फ 2 इमेज जेनरेट हो सकेंगी। पहले की तरह फिक्स्ड 100 की लिमिट हटा दी गई है, और ज्यादा यूज पर प्रायोरिटी एक्सेस के लिए पेमेंट जरूरी।
– प्रो यूजर्स: रोजाना 100 प्रॉम्प्ट्स तक, फास्ट प्रोसेसिंग और कम वेट टाइम के साथ।
– अल्ट्रा यूजर्स: 500 प्रॉम्प्ट्स तक, हाई अवेलेबिलिटी और प्रायोरिटी स्पीड।
पेड प्लान्स में AI-जनरेटेड इमेज पर सिंथिड वॉटरमार्क लगता है, जो साफ बताता है कि यह AI से बना है। फ्री यूजर्स को ये एक्स्ट्रा फायदे नहीं मिलेंगे। यह चेंज सोशल मीडिया पर 3D फिगरिन ट्रेंड की वजह से आया, जहां यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ी।
क्या Nano Banana AI सुरक्षित है? IPS अफसर की चेतावनी
नैनो बनाना का क्रेज तो कमाल का है, लेकिन प्राइवेसी का खतरा भी मंडरा रहा है। साइबर सिक्योरटी एक्पर्ट ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। उनका कहना है कि , इंटरनेट ट्रेंड्स में सावधान रहने की आवश्यता है। नैनो बनाना जैसे क्रेज में फोटो या पर्सनल डिटेल शेयर करने से स्कैम हो सकता है।
फेक वेबसाइट्स या अनऑथराइज्ड ऐप्स पर कभी अपनी डिटेल्स शेयर या अपलोड न करें। करे क्योंकि ट्रेंड्स आते-जाते रहते हैं, लेकिन आपका डेटा एक बार लीक हुआ तो वापस लाना मुश्किल।” एक्सपर्ट्स भी कहते हैं कि फेक साइट्स डेटा चुराकर फिशिंग या फाइनेंशियल फ्रॉड कर सकती हैं। हमेशा ऑफिशियल जेमिनी ऐप या वेबसाइट यूज करें।
जेमिनी ऐप में Nano Banana AI से 3D मॉडल कैसे बनाएं?
Google के Gemini ऐप से यह प्रोसेस बेहद आसान है, बस कुछ स्टेप्स फॉलो करें:
1. gemini.google.com पर जाएं या फोन में जेमिनी ऐप खोलें।
2. अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन करें।
3. ‘नैनो बनाना’ ऑप्शन सिलेक्ट करें।
4. अपनी फोटो अपलोड करें, जिसे 3D में बदलना है।
5. प्रॉम्प्ट दें, जैसे “इसे 3D फिगरिन बनाओ, बॉक्स पैकेजिंग के साथ”।
6. सबमिट क्लिक करें—सेकंडों में आपकी क्रिएटिव इमेज तैयार!
हालांकि नैनो बनाना क्रिएटिविटी को नई ऊंचाई दे रहा है, लेकिन लिमिट्स से फ्री यूजर्स थोड़े निराश हो सकते हैं। गूगल का यह टूल 2025 में AI आर्ट को और पॉपुलर बना रहा है, लेकिन सेफ्टी फर्स्ट है इसलिए अपनी प्राइवेसी का भी ध्यान रखें!
- FD Interest Rates: स्मॉल फाइनेंस बैंकों की FD से मोटी कमाई करने का मौका, ये बैंक दे रहे 7.1% से 7.77% तक ब्याज..!
- Sukanya Samridhi Yojana: इस योजना में हर साल 35,000 रुपये जमा कर बनाएं 16 लाख रुपये का फंड, जानें पूरी डिटेल
- Train Ticket Booking New Rule: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर! 1 अक्टूबर से बदल रहा ट्रेन टिकट बुकिंग का ये नियम, यहां जानें पूरी डिटेल..
- Supreme Court Waqf Law Verdict: सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ संशोधन कानून के कुछ प्रावधानों पर लगाई रोक, पूरे ऐक्ट को नहीं रोका












