Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Mohanlal Dadasaheb Phalke Award: मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल को दादा साहब फाल्के पुरस्कार की घोषणा

Mohanlal Dadasaheb Phalke Award: मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल को दादा साहब फाल्के पुरस्कार की घोषणा

Mohanlal Dadasaheb Phalke Award: मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल को भारतीय सिनेमा में उनके अमूल्य योगदान के लिए दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। चार दशक से भी ज्यादा लंबे करियर में उन्होंने 400 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है। मोहनलाल न सिर्फ मलयालम बल्कि तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का जादू बिखेर चुके हैं। उन्हें पांच बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और पद्म भूषण जैसे सम्मान भी मिल चुके हैं।

कब मिलेगा सम्मान?
संचार मंत्रालय ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए ये जानकारी सभी के संग शेयर की है। 23 सितंबर को मशहूर मलयालम एक्टर मोहनलाल को उनके शानदार काम के लिए ये सम्मान दिया जाएगा। गौरतलब है कि बीते साल बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को इस सम्मान से नवाजा गया था।

;

संचार मंत्रालय ने अपने पोस्ट में लिखा है कि ये डिशिजन दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड चयन समिति की सिफारिश पर लिया गया है। गौरतलब है कि मोहनलाल ने अपने करियर में हमेशा ही शानदार एक्टिंग की है। उन्होंने हमेशा ही अपने करियर में शानदार फिल्में दी हैं. अभिनेता की सिनेमा की जर्नी आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनी हुई है।

इसे भी पढ़ें:  ICC World Cup 2023:  5 मैच..... 5 जीत.... भारतीय ड्रेसिंग रूम में सर्वश्रेष्ठ फील्डर 5 बेस्ट फील्डर गोल्ड मेडल
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now