Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Mausam Update: हिमाचल में मौसम फिर बदलेगा रंग, 5 से 7 अक्तूबर तक भारी बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट

Himachal Weather Forecast mausam update

Mausam Update: हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने की तैयारी में है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है और अब पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले कुछ दिन मौसम और सख्त हो सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 5 से 7 अक्तूबर तक राज्य के ज्यादातर हिस्सों में ओलावृष्टि, तेज बारिश, आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।

मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, 4 अक्तूबर तक अधिकांश इलाकों में मौसम शांत रहेगा और दिन के समय धूप निकलने की संभावना है। हालांकि, सोलन, सिरमौर, चम्बा और कांगड़ा में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इसके बाद 5 अक्तूबर से मौसम पूरी तरह से खराब होने की आशंका है। इस दिन ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चम्बा, कांगड़ा, सोलन और सिरमौर में ओलावृष्टि, बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।

इसे भी पढ़ें:  Himachal Politics: जयराम बोले - सीएम सुक्खू का हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स को संबोधित करने का दावा झूठा, ईमेल ने खोली पोल

6 अक्तूबर को मौसम के सबसे तीखे रूप देखने को मिल सकते हैं, जिसमें कई क्षेत्रों में भारी से अत्यधिक बारिश, ओले गिरने और तेज हवाओं का प्रकोप हो सकता है। 7 अक्तूबर को भी ओलावृष्टि और मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है। लगातार बारिश और ओलावृष्टि से पहाड़ी इलाकों में तापमान में कमी आएगी और ठंडक बढ़ जाएगी।

पिछले 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई। किन्नौर जिले के भावनगर में सबसे ज्यादा 88 मिमी बारिश हुई, जबकि हमीरपुर के सुजानपुर टीहरा में 37 मिमी, सिरमौर के पांवटा साहिब में 22 मिमी, कांगड़ा में 17 मिमी, नगरोटा सुर्रियाँ में 14 मिमी और कोठी में 13 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई।

इसे भी पढ़ें:  Panchayat elections Himachal: "चुनाव नहीं, आपदा प्रबंधन पहले", सीएम सुक्खू ने चुनाव आयोग को दिया स्पष्ट जवाब, कानूनी राय का दिया इशारा..!

तापमान में गिरावट
मौसम में आए बदलाव के कारण राज्य के औसत न्यूनतम तापमान में 0.5 डिग्री सेल्सियस की कमी आई है। बुधवार को शिमला में न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री, सुंदरनगर और ऊना में 20.5 डिग्री, भुंतर में 19.2, धर्मशाला में 16.8, नाहन में 19.8, सोलन में 18.5, मनाली में 15.6, कांगड़ा में 18.6, मंडी में 21.1, बिलासपुर में 22.5, हमीरपुर में 21.6, जुब्बड़हट्टी में 18, कुफरी में 11.8, कल्पा में 8.2, कुकुमसेरी में 8.5 और ताबो में 5.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

सावधानी बरतने की सलाह
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 5 से 7 अक्तूबर तक लोग खुले स्थानों पर जाने से पहले सतर्क रहें। बिजली गिरने और तूफान की स्थिति में सुरक्षित जगहों पर शरण लेने की सलाह दी गई है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से आपदा के लिए तैयार रहने और जरूरी सावधानियां बरतने की अपील की है।

इसे भी पढ़ें:  Virbhadra Singh Statue: शिमला रिज मैदान पर 23 जून को होगा पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की प्रतिमा का अनावरण
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now