Sirmour News: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब उपमंडल में हुए माजरा प्रकरण में पुलिस ने मुख्य आरोपी रमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। यह इस मामले में आठवीं गिरफ्तारी है। रमन कुमार, जो रामपुर माजरी, डाकघर धौला कुआं का निवासी है, पर माजरा कांड के दौरान ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल संदीप कुमार पर तेजधार हथियार से हमला करने का आरोप है।
हाईकोर्ट ने हाल ही में रमन कुमार की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद शिमला के न्यू आईएसबीटी के पास से पुलिस ने उसे धर दबोचा। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य वीडियो सबूतों के आधार पर उसकी पहचान की थी। हमले के बाद रमन को अपनी गिरफ्तारी की आशंका हो गई थी, जिसके चलते वह घर छोड़कर फरार हो गया था।
माजरा प्रकरण में हिंदू-मुस्लिम समुदायों के बीच हुए पथराव के दौरान यह घटना घटी थी। इस मामले में कई अन्य आरोपियों ने हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत हासिल की है, जिनमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल और विधायक सुखराम चौधरी भी शामिल हैं। रमन कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने रमन की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जहां से पुलिस रिमांड लेकर उससे पूछताछ की जाएगी। इस मामले में पुलिस की जांच तेजी से चल रही है ताकि सभी तथ्यों का खुलासा हो सके।












