Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Drug Controller Nishant Sareen: हिमाचल में ED की बड़ी कार्रवाई, असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर निशांत सरीन गिरफ्तार

Drug Controller Nishant Sareen: हिमाचल में ED की बड़ी कार्रवाई, असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर निशांत सरीन गिरफ्तार

ED Arrested Assistant Drug Controller Nishant Sareen:  हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य सुरक्षा एवं विनियमन विभाग के असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर निशांत सरीन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। शिमला विंग की ईडी टीम ने पूछताछ के बाद शुक्रवार को सरीन को विशेष कोर्ट में पेश किया। इस साल जून में ईडी के चंडीगढ़ जोन ने सरीन, उनके परिवार और सहयोगियों के हरियाणा और पंजाब में सात ठिकानों पर छापेमारी की थी।

अधिकारी पर भ्रष्टाचार और रिश्वत के आरोप
ईडी की जांच में पता चला कि सरीन ने बद्दी में असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर के पद पर रहते हुए अपने पद का दुरुपयोग कर भ्रष्टाचार और रिश्वत के जरिए व्यक्तिगत लाभ कमाया। छापेमारी के दौरान दवा लाइसेंस, फार्मा कंपनियों को दी गई मंजूरी से जुड़े दस्तावेज, मोबाइल, लैपटॉप, पेन ड्राइव जैसे डिजिटल डिवाइस जब्त किए गए। साथ ही, 32 लाख रुपये की दो गाड़ियां, 40 से ज्यादा बैंक खाते/एफडीआर, तीन लॉकर फ्रीज किए गए। चंडीगढ़ के ओमैक्स कैसिया आवास से 60 से अधिक बिना रिकॉर्ड की शराब की बोतलें भी बरामद हुईं।

इसे भी पढ़ें:  एनएचएम अनुबंध कर्मचारी महासंघ ने सरकार को दी हड़ताल की चेतावनी

विजिलेंस की जांच में खुलासा
विजिलेंस ब्यूरो ने सरीन के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया। जांच में सामने आया कि 1 अप्रैल 2002 से 21 अगस्त 2019 तक सरीन ने अपनी वैध आय से 53.70% ज्यादा संपत्ति अर्जित की। उनकी कुल संपत्ति 2.50 करोड़ रुपये की थी, जिसमें 1.66 करोड़ रुपये अवैध आय मानी गई।

– संपत्तियों का विवरण: सरीन ने 2004 में पंथाघाटी में 3.10 लाख रुपये का प्लॉट खरीदकर 51.15 लाख रुपये की चार मंजिला इमारत बनाई। बिलासपुर के डियारा में पैतृक घर का नवीनीकरण (44.22 लाख रुपये), होंडा स्कूटर, सेकेंड-हैंड वैगनआर, 3 लाख रुपये की विदेशी शराब, 22.19 लाख रुपये के बैंक/पोस्ट ऑफिस खाते, 16.66 लाख रुपये की FD और 7.50 लाख रुपये नकद बरामद हुए।
– पत्नी के नाम पर संपत्ति: हमीरपुर में प्लॉट, चंडीगढ़ में 64.02 लाख रुपये का फ्लैट, क्रेटा कार (14.49 लाख रुपये), बच्चों समेत बैंक/पोस्ट ऑफिस खातों में 18.92 लाख रुपये और 2.98 लाख रुपये का घरेलू सामान।

इसे भी पढ़ें:  कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर हुए भावुक, पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष पद छोड़ने का किया ऐलान

मामले की जाँच में पता चला कि 2019 के बाद भी सरीन ने चंडीगढ़ में ओमैक्स सहित कई संपत्तियां खरीदीं। ईडी और विजिलेंस इसकी गहन जांच कर रहे हैं। विजिलेंस ने शिमला थाने में सरीन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई फार्मा कंपनियों से अनुचित लाभ के आरोपों की आंशिक जांच के बाद हुई। सरीन को कोर्ट में पेश करने के बाद मामले की तह तक जाने के लिए जांच तेज कर दी गई है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल