Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Chidambaram on Operation Blue Star: ऑपरेशन ब्लू स्टार पर चिदंबरम के बयान से मची हलचल, बीजेपी ने साधा निशाना

Chidambaram on Operation Blue Star: ऑपरेशन ब्लू स्टार पर चिदंबरम के बयान से मची हलचल, बीजेपी ने साधा निशाना

Chidambaram on Operation Blue Star: हिमाचल प्रदेश के कसौली में 14वें खुशवंत सिंह लिटरेचर फेस्टिवल के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम (P. Chidambaram) के ऑपरेशन ब्लू स्टार पर दिए बयान ने देश में राजनीतिक में हलचल मचा दी है। भारतीय जनता पार्टी चिदंबरम पर ऑपरेशन ब्लू स्टार को लेकर हमलावर हो गई है। भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने चिदंबरम पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि चिदंबरम बहुत देर से कांग्रेस की गलतियां मान रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने याद दिलाया कि चिदंबरम ने पहले खुलासा किया था कि मुंबई आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई नहीं कर सका। इसकी वजह अमेरिका और दूसरी विदेशी शक्तियों का दबाव था। अब चिदंबरम ने स्वर्ण मंदिर में ऑपरेशन ब्लू स्टार को भी गलत बताया है। रिजिजू ने कहा कि यह सब बहुत देर से हो रहा है।Chidambaram on Operation Blue Star: ऑपरेशन ब्लू स्टार पर चिदंबरम के बयान से मची हलचल, बीजेपी ने साधा निशाना

दरअसल, पूर्व केंद्रीय गृह और वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने वरिष्ठ पत्रकार हरिंदर बावेजा के साथ चर्चा के दौरान ऑपरेशन ब्लू स्टार (Operation Blue Star) को एक सामूहिक गलती बताते हुए चिदंबरम ने कहा, “यह सिर्फ इंदिरा गांधी की गलती नहीं थी, सेना, पुलिस और खुफिया एजेंसियों की भी भूमिका थी। लेकिन इसकी कीमत इंदिरा गांधी को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।” हालांकि उन्होंने ऑपरेशन ब्लैक थंडर की तारीफ भी की, जिसमें पुलिस ने स्वर्ण मंदिर को मुक्त कराया, जिसे उन्होंने ज्यादा समझदारी भरा कदम बताया।

इसे भी पढ़ें:  Vice President Election Twist: NDA को मिले 14 अतिरिक्त वोट, आखिर किन विपक्षी सांसदों ने दिया साथ?

उल्लेखनीय है कि खुशवंत सिंह लिटरेचर फेस्टिवल (KSLF 2025) के दूसरे दिन  “Inking a Memoir Through Fire and Conflict” सत्र में वरिष्ठ पत्रकार हरिंदर बावेजा और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने कश्मीर, पंजाब, अयोध्या और लद्दाख के जटिल मुद्दों पर गहन चर्चा की। पंजाब पर बात करते हुए बावेजा ने 1984 के ऑपरेशन ब्लू स्टार को एक ऐसी घटना बताया, जिसने गहरे जख्म छोड़े।

उन्होंने कहा कि “स्वर्ण मंदिर को किले में बदल दिया गया था, और सेना को अकाल तख्त को नष्ट करना पड़ा। यह गलत फैसला था, जिसकी कीमत इंदिरा गांधी को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। इसी बात के जबाब में ऑपरेशन ब्लू स्टार को एक सामूहिक गलती बताते हुए चिदंबरम ने कहा, “यह सिर्फ इंदिरा गांधी की गलती नहीं थी, सेना, पुलिस और खुफिया एजेंसियों की भी भूमिका थी। लेकिन इसकी कीमत इंदिरा गांधी को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।”

इंदिरा गांधी पर की गई टिप्पणी से कांग्रेस में भी हलचल
चिदंबरम द्वारा ऑपरेशन ब्लू स्टार को लेकर इंदिरा गांधी पर की गई टिप्पणी से कांग्रेस में हलचल मच गई है। ऐसे में अब पी चिदंबरम कांग्रेस नेताओं के ही निशाने पर आ गए हैं। कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने चिदंबरम की ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ पर की गई टिप्पणियों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन ब्लू स्टार सही था या गलत, ये अलग बात है। लेकिन पी चिदंबरम को 50 साल बाद कांग्रेस पार्टी और इंदिरा गांधी पर हमला क्यों करना पड़ा?

इसे भी पढ़ें:  आम लोगों की जेब पर फिर बढ़ा बोझ, पेट्रोल-डीजल की कीमत में इजाफा

कांग्रेस नेता ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम वही कर रहे हैं जो भाजपा और प्रधानमंत्री करते हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। अल्वी ने कहा कि चिदंबरम के लगातार कांग्रेस पर हमले से कई सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि चिदंबरम के खिलाफ अभी भी कई आपराधिक मामले लंबित हैं। अल्वी ने आशंका जताई कि शायद चिदंबरम पर किसी का दबाव है जिसके कारण वे कांग्रेस पार्टी को निशाना बना रहे हैं।

क्या था ऑपरेशन ब्लूस्टार?
ऑपरेशन ब्लू स्टार जून 1984 में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर परिसर में चलाया गया एक सैन्य अभियान था। इसका उद्देश्य खालिस्तानी नेता जरनैल सिंह भिंडरांवाले और उनके समर्थकों को हटाना था, जो स्वर्ण मंदिर में हथियारबंद होकर छिपे थे और खालिस्तान आंदोलन को बढ़ावा दे रहे थे। 1 से 10 जून 1984 के बीच यह सैन्य अभियान चलाया गया था। उसी साल उनके ही सिख अंगरक्षकों ने 31 अक्टूबर को तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी की हत्या कर दी गई थी।

इसे भी पढ़ें:  बटला हाउस एनकाउंटर केस: कोर्ट ने आरिज को दोषी ठहराया,15 मार्च को होगा सजा का ऐलान
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now