Shimla: शिमला जिले के रामपुर उपमंडल की शिंगला पंचायत के शनेरी गांव में नवनिर्मित जाहरू नाग मंदिर (Massive fire at Jahru Nag temple in Rampur) रविवार रात आग की भेंट चढ़ गया। करीब ढाई करोड़ रुपये की लागत से बने इस चार मंजिला मंदिर को अगले साल अप्रैल में भव्य समारोह के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोला जाना था, लेकिन आग ने पूरी संरचना को तबाह कर दिया।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा रविवार रात करीब 7 बजे हुआ, जब मंदिर से अचानक लपटें उठती दिखीं। स्थानीय लोगों ने तुरंत एकजुट होकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि पूरा मंदिर देखते ही देखते लपटों में घिर गया। ग्रामीणों ने तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर देर रात तक आग पर काबू पाने की कोशिश की और काफी प्रयासों के बाद आग को बुझाया गया।
मंदिर कमेटी के मुताबिक, इस हादसे में करीब ढाई करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। अभी तक आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पंचायत प्रधान राज कुमार ने बताया कि आग अचानक भड़क उठी और इसका कारण जानने के लिए जांच की जा रही है। इस घटना से स्थानीय लोगों में शोक की लहर है, क्योंकि मंदिर क्षेत्र की आस्था का प्रमुख केंद्र बनने वाला था। प्रशासन और मंदिर कमेटी अब नुकसान का आकलन कर रही है, और आगे की कार्रवाई के लिए जांच तेज कर दी गई है।
रामपुर में जाहरू नाग मंदिर में भीषण आग, ढाई करोड़ का नुकसान https://t.co/2TKDgX0RtL pic.twitter.com/bYMV0k1TYF
— Prajasatta (@prajasattanews) October 13, 2025











