Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

BBN News: बद्दी पुलिस की नशा तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई, हेरोइन और गांजे के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

BBN News: बद्दी पुलिस की नशा तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई, हेरोइन और गांजे के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

BBN News: नशीली दवाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बद्दी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मानपुरा पुलिस थाना की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर किशनपुरा में गलेंमार्क कंपनी के नजदीक एक सुनसान जगह पर खड़ी स्विफ्ट कार नंबर HP12K-8781 की तलाशी ली।

इस दौरान कार में दो व्यक्ति मौजूद थे, जिनकी पहचान सरवजीत सिंह उर्फ चीमा (32) पुत्र खुशी राम, निवासी गांव किशनपुरा, पोस्ट ऑफिस गुरुमाजरा, तहसील बद्दी, जिला सोलन और देवेंद्र सिंह (30) पुत्र रागुवीर सिंह, निवासी गांव चूंटा, पोस्ट ऑफिस बजरोड़, तहसील आनंदपुर साहिब, जिला रूपनगर (पंजाब) वर्ष के रूप में हुई है।

इसे भी पढ़ें:  Subathu Suicide Video: सुबाथू में युवती ने फेसबुक पर लाइव आकर उठाया आत्महत्या का खौफनाक कदम..!

गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी से 6.23 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया। इस पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध ND&PS Act की संबंधित धाराओं में केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है।

वहीँ पुलिस थाना बद्दी कि टीम ने 14 अक्टूबर, को ही एक बड़ी कार्रवाई में 20 वर्षीय बिहार निवासी करन कुमार सपुत्र राम जतन सिंह निवासी गाँव रघुनाथपुर,डाक घर- मँझवे,तहसील व थाना सीतामढ़ी जिला नवादा बिहार को बड़ी मात्रा में गांजा के साथ गिरफ्तार किया।

पुलिस टीम ने मलपुर अनाज मंडी के नजदीक पानी कि टंकी के पास बनी हुई पार्किंग में एक सफेद रंग की बिना नंबर प्लेट की स्कूटी से 4 किलो 150 ग्राम गांजा बरामद किया। आरोपी ने उक्त गांजे के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं किए।

इसे भी पढ़ें:  Solan News: नालागढ़ पुलिस ने नशा तस्करी रैकेट को किया ध्वस्त, 37.86 Kg चुरापोस्त सहित एक गिरफ्तार.!

पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध ND&PS Act की सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है और आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ताकि नशीले पदार्थों की आपूर्ति में शामिल स्रोत और नेटवर्क का पता लगाया जा सके।

एसपी बद्दी विनोद धीमान ने बताया कि मामले की पुष्टि की है। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई में जुटी है, ताकि नशीले पदार्थों की आपूर्ति में शामिल स्रोत और नेटवर्क का पता लगाया जा सके।

YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ डेस्क उन समर्पित पत्रकारों की टीम है जो देश-दुनिया की ताज़ा खबरें सच्चाई, निष्पक्षता और पाठकों के भरोसे को प्राथमिकता देते हुए पेश करती है। हम सच्चाई और निष्पक्षता के साथ हर कहानी को दिल से बयां करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल