Subathu Suicide Video: सुबाथू में युवती ने फेसबुक पर लाइव आकर उठाया आत्महत्या का खौफनाक कदम..!

Published on: 25 June 2025
Subathu Suicide Facebook Live Video: सुबाथू में युवती ने फेसबुक पर लाइव आकर उठाया आत्महत्या का खौफनाक कदम..!

Subathu Suicide Facebook Live Video: सोलन जिले के सुबाथू के समीप शाडीयाना पंचायत में मंगलवार को एक दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। जब एक 19 वर्षीय युवती ने सोशल मीडिया (फेसबुक ) लाइव के दौरान पंखे से फंदा लगाकर (subathu girl suicide) आत्महत्या कर ली।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घटना के समय युवती की मां बाजार गई थी, जबकि पिता बद्दी में काम पर थे। घर में केवल उसकी मानसिक रूप से अस्वस्थ बहन मौजूद थी। युवती ने फेसबुक लाइव शुरू किया और फिर यह आत्मघाती कदम उठाया। बताया जा रहा है कि लगभग एक घंटे तक युवती सोशल मीडिया पर लाइव रही, इस दौरान लाइव वीडियो देखने वालों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

Subathu Suicide Facebook Live Video:

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ,लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। युवती ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है।

युवती की फेसबुक प्रोफाइल की जांच में पता चला कि उसके द्वारा साझा किए गए वीडियो और स्टेटस गहरे दु:ख और उदासी से भरे थे। ये पोस्ट संकेत देते हैं कि वह लंबे समय से मानसिक और भावनात्मक तनाव से जूझ रही थी। हालांकि, आत्महत्या के सटीक कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है।

News Desk

प्रजासत्ता न्यूज़ डेस्क उन समर्पित पत्रकारों की टीम है जो देश-दुनिया की ताज़ा खबरें सच्चाई, निष्पक्षता और पाठकों के भरोसे को प्राथमिकता देते हुए पेश करती है। हम सच्चाई और निष्पक्षता के साथ हर कहानी को दिल से बयां करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now