Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Baddi Firing Incident: गोलीकांड का आरोपी चार दिन का पुलिस रिमांड पर, निशानदेही पर देसी कट्टा, बाइक व कपड़े बरामद

Baddi Firing Incident Dharamshala firing incident Chamba News: जेल से फरार कैदी ने बुजुर्ग रिश्तेदार को गोली मारी, नाबालिग भतीजी से रेप मामले का आरोपी था शख्स

Baddi Firing Incident: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बरोटीवाला थाना क्षेत्र में 17 अक्टूबर 2025 को हुए गोलीकांड मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। इस घटना में पूर्व उपप्रधान सोहन सिंह को उनके साले सुरेश कुमार उर्फ आकू ने गोली मारी थी। पुलिस की विशेष टीम ने लगातार मेहनत के बाद 20 अक्टूबर को आरोपी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 21 अक्टूबर को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से चार दिन का पुलिस रिमांड 24 अक्टूबर तक मंजूर हुआ।

पुलिस अधीक्षक बद्दी के मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के देखरेख में विशेष टीम ने आरोपी सुरेश कुमार से सख्ती से पूछताछ की। इस दौरान उसकी निशानदेही पर घटना के वक्त पहने गए कपड़े, इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल और वारदात में प्रयुक्त देसी कट्टा (पिस्तौल) को अलग-अलग जगहों से बरामद कर लिया गया।

इसे भी पढ़ें:  यूको आरसेटी सोलन द्वारा दिए जा रहे 30 दिवसीय निःशुल्क "महिला टेलर" प्रशिक्षण का हुआ समापन

पुलिस अब गहनता से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के पीछे के सारे कारण और तथ्य सामने आ सकें। यह जांच विशेष टीम द्वारा प्राथमिकता के आधार पर जारी है। बद्दी पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और अगर इस मामले से जुड़ी कोई जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को बताएं। बद्दी पुलिस इस संवेदनशील मामले को गंभीरता से ले रही है और जल्द ही हर पहलू को उजागर करने का दावा कर रही है।

YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल