Solan News: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां बघाट बैंक से लिया गया कर्ज न चुकाने के चलते खेम लाल नाम के व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। खेम लाल, जो सपरून गुरुद्वारा पावर हाउस रोड, सोलन का निवासी है, ने व्यापारिक जरूरतों के लिए बैंक से कर्ज लिया था, लेकिन तय समय में उसे वापस करने में नाकाम रहा। इसकी वजह से बैंक ने उसे डिफॉल्टर घोषित कर दिया, और अब उस पर ब्याज समेत 2 करोड़ 10 लाख 65 हज़ार 893 रुपये की देनदारी बन गई है।
मामला तब गंभीर हुआ जब खेम लाल ने सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां सोलन के कोर्ट में बार-बार भेजे गए नोटिसों का जवाब नहीं दिया। इस लापरवाही के चलते 17 अक्टूबर 2025 को कलेक्टर-कम-असिस्टेंट रजिस्ट्रार को-ऑपरेटिव सोसाइटीज सोलन की अदालत ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया। आज, 23 अक्टूबर 2025 को सपरून पुलिस चौकी की टीम ने कार्रवाई करते हुए खेम लाल को हिरासत में लिया और उसे कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाया जा रहा है।
स्थानीय लोगों के बीच इस घटना ने हलचल मचा दी है, और लोग कर्ज की समय पर अदायगी को लेकर चर्चा कर रहे हैं। बैंक और कोर्ट की ओर से सख्ती दिखाए जाने से अन्य डिफॉल्टरों के लिए भी सबक बन सकता है।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित द बघाट अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक पर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सख्त प्रतिबंध लगाए हैं। इस फैसले के तहत बैंक के ग्राहक अब अपने खातों से अधिकतम 10,000 रुपये तक ही नकद निकाल सकते। आरबीआई ने यह कदम बैंक के खराब वित्तीय हालात और कामकाज में अनियमितताओं के चलते उठाया है। ये प्रतिबंध 8 अक्टूबर 2025 से अगले छह महीनों के लिए लागू रहेंगे, जिसके बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी।










