Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Anupamaa: अनुपमा में दिखेगा धोखे का दर्दनाक ट्विस्ट ? जानिए अब क्या होने वाला है बड़ा

Anupamaa: अनुपमा में दिखेगा धोखे का दर्दनाक ट्विस्ट ? जानिए अब क्या होने वाला है बड़ा

Anupamaa TV Serial: लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में परी की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री इशिता दीक्षित ने फैंस के साथ शो के आगामी एपिसोड की रोमांचक जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि नए एपिसोड में दर्शकों को जबरदस्त ड्रामा और इमोशनल मोड़ देखने को मिलेंगे।

इशिता ने कहा, “आने वाले एपिसोड में परी को अपने पति राजा और इशानी के बीच छुपे रिश्ते का सच पता चलता है, जिससे वह पूरी तरह टूट जाती है और शाह हाउस लौट आती है। राजा फूल लेकर उसे मनाने की कोशिश करता है, लेकिन परी का दिल इतनी जल्दी माफ करने को तैयार नहीं। उसे गहरा धोखा मिला है और वह अपने सबसे भरोसेमंद व्यक्ति की बेवफाई से आहत है।”

इसे भी पढ़ें:  Pushpa 2 Box Office Hit: अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने थिएटर्स के बाद अब OTT पर भी मचाया धमाल

इशिता ने आगे खुलासा किया कि कहानी यहीं खत्म नहीं होती। मोती बा की ओर से कोठारी परिवार में परी के प्रवेश पर रोक लगाने की घोषणा से उसका दिल और टूट जाता है। यह फैसला उसे प्यार, विश्वासघात और परिवार की अस्वीकृति के बीच उलझा देता है। इशिता ने कहा, “परी के जीवन में यह उथल-पुथल कहानी को नया रंग देगी। दर्शक उसके किरदार के दर्द और भावनाओं से गहराई से जुड़ सकेंगे।” मेकर्स ने इस ट्विस्ट को शो की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए प्लान किया है।

‘अनुपमा’ बंगाली सीरियल ‘श्रीमोई’ का हिंदी रूपांतरण है, जिसमें रूपाली गांगुली मुख्य भूमिका में हैं। सुधांशु पांडे, गौरव खन्ना और मदालसा शर्मा जैसे कलाकार भी शो का हिस्सा हैं। यह सीरियल स्टार प्लस और जियो हॉटस्टार पर प्रसारित होता है और दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जाता है।

इसे भी पढ़ें:  The Kashmir Files के 3 साल पूरे होने पर फिल्म मेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने 'द दिल्ली फाइल्स' को लेकर किया बड़ा इशारा

पहले एक इंटरव्यू में इशिता ने बताया, “परी का सकारात्मक और नैतिक स्वभाव मुझे बहुत भाता है। वह अनुपमा के मार्गदर्शन से प्रेरित है। मुश्किलों के बावजूद वह आत्मविश्वास से भरी रहती है और हमेशा सही के लिए खड़ी होती है। इस किरदार को निभाना मेरे लिए खास अनुभव है, और मैं इसे जीवंत करने के मौके के लिए शुक्रगुजार हूं।”

YouTube video player
स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल