Shreyas Iyer: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खत्म हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज अपने नाम की, लेकिन सिडनी में खेले गए आखिरी मैच में भारत ने सात विकेट से जीत हासिल की। इसी मैच में टीम इंडिया के उप-कप्तान श्रेयस अय्यर ने मिशेल मार्श का शानदार कैच पकड़ा, लेकिन उल्टे दौड़ते हुए गिरने से उनकी पसलियां टूट गईं और तिल्ली फट गई।
चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें सिडनी के अस्पताल में आईसीयू में रखना पड़ा। अब अच्छी खबर ये है कि श्रेयस खतरे से बाहर हैं। बीसीसीआई ने बताया कि सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ी और उन्हें सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। उनकी हालत स्थिर है और डॉक्टर लगातार नजर रख रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीम के फिजियो डॉक्टर रिजवान खान ने सही समय पर सही कदम उठाया, जिससे हालत ज्यादा बिगड़ी नहीं। रिजवान हमेशा टीम के साथ रहते हैं, खिलाड़ियों की सेहत, खाना-पीना और वर्कलोड सब संभालते हैं।
वहीं भारतीय टीम के मौजूदा टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की चोट पर अपडेट दिया है। भारतीय कप्तान का कहना है कि उनकी (श्रेयस अय्यर) हालत में सुधार हो रहा है। उन्होंने फोन पर हमें जवाब दिया है। इसका मतलब है वह बिल्कुल ठीक हैं। जो हुआ वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन डॉक्टर उनकी देखभाल कर रहे हैं। अगले कुछ दिनों तक उनकी निगरानी की जाएगी। अब चिंता की कोई बात नहीं है।
@RevSportzGlobal की तरफ से साझा किए गए वीडियो में कैप्टन सूर्या को कहते हुए सुना जा सकता है, ‘पहले दिन जब पता चला कि उसे इंजरी हुई है तो मैने पहले उसको ही कॉल किया था। मगर पता चला कि उसके पास फोन नहीं है तो मैंने अपने फिजियो को फोन किया। उन्होंने बताया कि वह स्टेबल है. फर्स्ट डे क्या था बता नहीं सकते, लेकिन अब वह अच्छा नजर आ रहा है। दो दिन से बात हो रही है. वह रिप्लाई दे रहा है. अगर वह फोन पर रिप्लाई दे रहा है. इसका मतलब वह स्टेबल है।
कैच पकड़ते हुए चोटिल हुए थे अय्यर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला गया था। जहां अय्यर बैकवर्ड पॉइंट से पीछे की ओर भागते हुए कैच पकड़ने के प्रयास में बुरी तरह से चोटिल हो गए थे। शुरूआती चिकित्सा के बाद भी जब उन्हें कुछ खास लाभ प्राप्त नहीं हुआ तो उन्हें ड्रेसिंग रूम से अस्पताल ले जाया गया था।











