Shimla News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के छोटा शिमला इलाके में बुधवार की सुबह भीषण अग्निकांड की घटना सामने आई। यहां पेट्रोल पंप से सटी ‘डिंपल लॉज’ नाम के भवन में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। डिंपल लॉज, जो दो मंजिला था जिसमे दस कमरे थे। देखते-देखते आग ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया और कुछ ही पलों में सब राख बन गया।
लड़की के बने इस भवन आग इतनी तेज़ी से फैली कि कुछ ही देर में पूरा ढांचा जल गया। हालांकि, राहत की बात यह रही कि आग लगने के समय भवन खाली था, जिसके चलते किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों और भवन के केयरटेकर ने तुरंत दमकल विभाग व प्रशासन को सूचित किया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए।
आग पर काबू पाने के लिए करीब आधा दर्जन दमकल वाहन लगाए गए, लेकिन लकड़ी से बने इस पुराने ढांचे में आग इतनी तेजी से भड़की कि उसे पूरी तरह जलने से नहीं बचाया जा सका। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फिलहाल आग के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, शॉर्ट सर्किट इसकी वजह हो सकता है, लेकिन जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि डिंपल लॉज शिमला की एक ऐतिहासिक इमारत के रूप में जाना जाता है, जिसे ब्रिटिश काल में निर्मित किया गया था। यह खूबसूरत लकड़ी से बनी संरचना ब्रिटिश युग की याद दिलाया करती थी। हाल ही में, इस भवन में बॉलीवुड फिल्म ‘दादी की शादी’ की शूटिंग भी की गई थी, जिसमें प्रमुख भूमिकाएं मशहूर अभिनेत्री नीतू सिंह और कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अदा की थीं।












