Kangra Murder: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के बैजनाथ इलाके से सनसनीखेज खबर आ रही है। यहां चढ़ियार की छेक पंचायत के 40 वर्षीय उपप्रधान रवि राणा की मंगलवार देर रात किसी ने क्रूरता से हत्या कर दी। सुबह होते ही उनके शव की खोजबीन शुरू हुई, जो घर से महज कुछ कदम दूर सड़क के किनारे पड़ा मिला। इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है और लोग दहशत के साये में जी रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, रवि राणा मंगलवार शाम को चढ़ियार में कुछ साथियों के साथ पार्टी में शामिल हुए थे। रात करीब 12 बजे वे किसी दोस्त के घर से निकलकर पैदल घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में ही हमलावरों ने उन पर धावा बोल दिया। गांव का एक युवक ने रात के सन्नाटे में उन्हें जमीन पर पड़े देखा। जब उसने रवि के मोबाइल पर कॉल की, तो फोन की रिंग शव के पास ही बज उठी। यह देख युवक ने फौरन पंचायत प्रधान और ग्रामीणों को जगाया।
लोगों ने तुरंत बैजनाथ थाने को सूचना दी। देर रात थाना प्रभारी यादेश ठाकुर अपनी टीम के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। रवि के शरीर पर कई जगह चोटों के निशान मिले हैं, जो किसी धारदार हथियार से मारे गए हमले की ओर इशारा कर रहे हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।
बुधवार सुबह कांगड़ा एसपी, डीएसपी और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया। प्रारंभिक जांच में पुलिस को शक है कि हत्या के बाद अपराधियों ने शव को सड़क पर फेंक दिया ताकि मामला हादसे का लगे। गांव के चार-पांच संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है, लेकिन पुलिस हर एंगल से छानबीन कर रही है।
जानकारी के अनुसार रवि राणा अविवाहित थे और अपने बड़े भाई के साथ रहते थे। उनके माता-पिता का कुछ साल पहले निधन हो चुका था। गांव वाले उन्हें एक सक्रिय और मददगार व्यक्ति के रूप में जानते थे। इस घटना से स्थानीय लोग स्तब्ध हैं और सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का भरोसा जताया है।











