फ्लिप फोन्स का क्रेज एक बार फिर लोगों में जोर पकड़ रहा है। कई यूजर्स इनके आकर्षक डिजाइन और छोटे-कॉम्पैक्ट साइज की वजह से इन्हें दिल से चाहते हैं, मगर इनकी ऊंची कीमत अक्सर खरीदारी में रोड़ा बन जाती है। अब उन लोगों के लिए गुड न्यूज है जो Samsung Galaxy Z Flip 6 लेने का प्लान बना रहे हैं, क्योंकि अमेजन इस फोन पर धमाकेदार डिस्काउंट दे रहा है। चलिए, इस डील और फोन के फीचर्स को करीब से देखते हैं।
Samsung Galaxy Z Flip 6 पर अमेजन का खास ऑफर
सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 6 का 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल अब भारत में सिर्फ 69,999 रुपये में मिल रहा है। यह इसके ओरिजिनल लॉन्च प्राइस 1,09,999 रुपये से लगभग 40,000 रुपये सस्ता है। ऊपर से, अगर आप Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो 2,099 रुपये का एक्स्ट्रा कैशबैक Amazon Pay बैलेंस में मिलेगा। इस तरह फोन की असली कीमत घटकर 67,900 रुपये रह जाएगी। यह फोन सिल्वर शैडो, मिंट और ब्लू—तीन स्टाइलिश कलर्स में उपलब्ध है।
Samsung Galaxy Z Flip 6 के दमदार फीचर्स
इस फोन में 6.7 इंच की फोल्डेबल डायनामिक LTPO AMOLED स्क्रीन है, साथ में 3.4 इंच की सुपर AMOLED कवर डिस्प्ले। परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया गया है, जिसमें Adreno 750 GPU है। कैमरा डिपार्टमेंट में डुअल रियर सेटअप है—50MP मेन सेंसर और 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस (123° फील्ड ऑफ व्यू के साथ)। सेल्फी के लिए 10MP फ्रंट कैमरा मिलता है।
बैटरी 4000mAh की है, जो 25W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। फीचर्स में Samsung Galaxy AI, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, बैरोमीटर, एक्सेलेरोमीटर जैसे कई सेंसर शामिल हैं। इस शानदार डिस्काउंट के साथ सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 6 उन यूजर्स के लिए परफेक्ट चॉइस है, जो प्रीमियम फ्लिप फोन को बजट में लेना चाहते हैं।












