Google Chrome News: अगर आप Google Chrome यूज करते हैं, तो इस वीकेंड (आज 1 नवंबर) बाकी सब काम छोड़कर सबसे पहले अपना ब्राउज़र अपडेट कर लें। ये कोई छोटा-मोटा अपडेट नहीं, बल्कि भारत सरकार की साइबर सिक्योरिटी एजेंसी CERT-In की तरफ से आई गंभीर सुरक्षा चेतावनी है।
एजेंसी ने क्रोम में कई ‘हाई-रिस्क’ (High-Risk) कमजोरियां पकड़ी हैं, जिनका फायदा हैकर्स बस एक फर्जी वेबसाइट दिखाकर उठा सकते हैं। इससे आपका कंप्यूटर हैक हो सकता है और पासवर्ड, बैंक डिटेल्स जैसा निजी डेटा चोरी हो सकता है। ये अलर्ट Windows, macOS और Linux — तीनों सिस्टम के यूजर्स के लिए है।
भारत सरकार की साइबर सिक्योरिटी एजेंसी CERT-In की चेतावनी
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक CERT-In ने 30 अक्टूबर को जारी अपने नोट (CIVN-2025-0288) में बताया है कि Google Chrome में कई गंभीर कमजोरियां पाई गई हैं। एजेंसी के मुताबिक, इन खामियों का फायदा रिमोट अटैकर (यानी दूर बैठा हैकर) आपके सिस्टम पर “आर्बिट्रेरी कोड एग्जीक्यूट” करने के लिए कर सकता है।
अगर आसान भाषा में इसका मतलब है कि हैकर आपको सिर्फ एक खास तरह की फर्जी वेबसाइट (specially crafted website) पर विजिट करने का झांसा देकर आपके कंप्यूटर का कंट्रोल पा सकता है। एक बार कंट्रोल मिलने के बाद, वह आपके सिस्टम में मैलवेयर डाल सकता है, आपकी फाइलें चुरा सकता है, या आपके पासवर्ड्स और बैंकिंग जानकारी तक एक्सेस कर सकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक यह कमजोरियां क्रोम के उन हिस्सों में पाई गई हैं जिनका हम सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, जैसे V8 जावास्क्रिप्ट इंजन (जो वेबसाइट्स को चलाता है), Extensions (जिन्हें हम ब्राउजर में ऐड करते हैं), Autofill (जहां हमारे पासवर्ड और कार्ड डिटेल्स सेव होते हैं), Media (वीडियो चलाने के लिए), और Omnibox (सर्च बार)। ऑटोफिल में खामी होना विशेष रूप से खतरनाक है, क्योंकि यह सीधे आपकी फाइनेंशियल जानकारी को खतरे में डालता है।
कौन-कौन से यूजर्स हैं खतरे में?
रिपोर्ट में बताया गया है कि यह सुरक्षा जोखिम Windows, macOS या Linux मशीन पर क्रोम का उपयोग करने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए है। CERT-In ने स्पष्ट रूप से उन वर्जन्स के बारे में बताया है जिन पर यह खतरा है। अगर आप नीचे दिए गए वर्जन्स से पुराना कोई भी वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप तुरंत खतरे की जद में हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक Windows और Mac के लिए: Google Chrome का 142.0.7444.59/60 से पहले का कोई भी वर्जन जबकि Linux के लिए: Google Chrome का 142.0.7444.59 से पहले का कोई भी वर्जन.
खतरे से बचाव तुरंत करें यह काम
अगर आप भी गूगल क्रोम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो घबराइए नहीं, इसका समाधान बहुत आसान है और Google ने इसे पहले ही जारी कर दिया है. CERT-In ने सभी यूजर्स को जल्द से जल्द अपने Google Chrome को वर्जन 142.0.7444.60 या उससे नए वर्जन पर अपडेट करने की सलाह दी है।
Google Chrome अपडेट करने के लिए यह स्टेप्स फॉलो करें:
-अपने Chrome ब्राउजर के ऊपरी दाएं कोने में बनी तीन डॉट्स (Menu) पर क्लिक करें.
-इसके बाद, ‘Help’ (सहायता) पर जाएं.
-‘About Google Chrome’ (Google Chrome के बारे में) पर क्लिक करें.
-इस पेज के खुलते ही, क्रोम अपने आप अपडेट्स के लिए चेक करेगा।
अगर कोई नया अपडेट उपलब्ध है, तो वह उसे तुरंत डाउनलोड और इंस्टॉल करना शुरू कर देगा। अपडेट इंस्टॉल होने के बाद, आपको ब्राउजर को ‘Relaunch’ (फिर से शुरू करें) करने के लिए कहा जाएगा। इस पर क्लिक करें और आपका ब्राउजर सुरक्षित हो जाएगा!












