Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

BBN News: जानिए! बद्दी की रता खड्ड में बिना नंबर की JCB व टिपर से किसके लिए हो रहा था अवैध खनन, पुलिस ने दोनों वाहन किए जब्त

BBN News: जानिए! बद्दी की रता खड्ड में बिना नंबर की JCB व टिपर से किसके लिए हो रहा था अवैध खनन, पुलिस ने दोनों वाहन किए जब्त

BBN News: सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के पुलिस थाना बद्दी क्षेत्र के मौरपीन रोड स्थित ALKAM कंपनी के पास एक खड्ड में अवैध खनन का बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर एक विशेष टीम ने मौके पर पहुंचकर बिना नंबर की JCB मशीन और बिना नंबर के एक टिप्पर ट्रक को रत्ता नदी में अवैध खनन करते हुए पकड़ा।

घटना के दोनों मुख्य आरोपी चालकों के रूप में मोहम्मद कामिल (पिता मोहम्मद सलीम, निवासी बाराबंकी, उत्तर प्रदेश) और मंजय कुमार (पिता राजबहादुर, निवासी आजमगढ़, उत्तर प्रदेश) की पहचान हुई। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ खनन अधिनियम की धारा 21 और भारतीय न्याय संहिता की धारा 305(e) के तहत मामला दर्ज किया है।

इसे भी पढ़ें:  सोलन: कोटी में दो युवतियों के शव बरामद मामले में जांच के लिए एसआइटी गठित

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इलाका अवैध खनन के लिए लंबे समय से संवेदनशील रहा है, लेकिन बिना नंबर के वाहनों का इस्तेमाल कर अपराधियों द्वारा पुलिस और प्रशासन को चकमा देने की कोशिश की जाती रही है। इस मामले में गहन जांच जारी है और संबंधित अधिकारी यह पता लगा रहे हैं कि खनन का माल कहाँ पहुँच रहा था और इसके पीछे कौन बड़े खिलाड़ी शामिल हैं। बद्दी पुलिस ने मामले की पुष्टि कि है।

YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ डेस्क उन समर्पित पत्रकारों की टीम है जो देश-दुनिया की ताज़ा खबरें सच्चाई, निष्पक्षता और पाठकों के भरोसे को प्राथमिकता देते हुए पेश करती है। हम सच्चाई और निष्पक्षता के साथ हर कहानी को दिल से बयां करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल