Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Paonta Sahib DSP Transfer Controversy: हाईकोर्ट ने मानवेंद्र ठाकुर को दी बड़ी राहत, नए DSP विजय रघुवंशी की जॉइनिंग पर लगी रोक..!

Paonta Sahib DSP Transfer Controversy: हाईकोर्ट ने मानवेंद्र ठाकुर को दी बड़ी राहत, नए DSP विजय रघुवंशी की जॉइनिंग पर लगी रोक..!

Paonta Sahib DSP Transfer Controversy: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने सिरमौर जिले में पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर के तबादले पर तुरंत रोक लगा दी। राज्य सरकार ने दो दिन पहले ही मानवेंद्र ठाकुर का तबादला कर उनकी जगह विजय रघुवंशी को नया डीएसपी नियुक्त किया था, लेकिन कोर्ट के स्टे ऑर्डर के बाद विजय रघुवंशी की जॉइनिंग फिलहाल रुक गई है और मानवेंद्र ठाकुर अभी भी अपने पद पर बने हुए हैं।

दरअसल मानवेंद्र ठाकुर ने अपने बार-बार हो रहे ट्रांसफर को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। उन्होंने कोर्ट को बताया कि पिछले कुछ सालों में उन्हें चौथी बार एक साल की सेवा अवधि पूरी होने से पहले ही इधर-उधर किया जा रहा है। उनका दावा था कि यह शॉर्ट स्टे की नीति का उल्लंघन है और उनके साथ अन्याय हो रहा है। हाईकोर्ट ने उनकी दलीलें सुनते ही अंतरिम राहत देते हुए ट्रांसफर ऑर्डर पर स्टे दे दिया और अगली सुनवाई 21 नवंबर 2025 तक के लिए टाल दी।

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल में मौसम ने ली करवट: सिरमौर की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में एक फीट ताजा हिमपात

एक मीडिया रिपोर्ट  सिरमौर के एसपी ने भी इस पूरे मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कोर्ट का आदेश मिलने के बाद विजय रघुवंशी को फिलहाल कार्यभार नहीं सौंपा जा सकता और मानवेंद्र ठाकुर ही पांवटा साहिब के डीएसपी बने रहेंगे। एसपी ने साफ कहा कि हाईकोर्ट का अंतिम फैसला आने तक कोई नई कार्रवाई नहीं होगी। इस फैसले से पुलिस प्रशासन में चल रही खींचतान तो खत्म हो गई है, लेकिन पूरे मामले ने एक बार फिर सरकारी तबादला नीति पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल