Paonta Sahib DSP Transfer Controversy: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने सिरमौर जिले में पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर के तबादले पर तुरंत रोक लगा दी। राज्य सरकार ने दो दिन पहले ही मानवेंद्र ठाकुर का तबादला कर उनकी जगह विजय रघुवंशी को नया डीएसपी नियुक्त किया था, लेकिन कोर्ट के स्टे ऑर्डर के बाद विजय रघुवंशी की जॉइनिंग फिलहाल रुक गई है और मानवेंद्र ठाकुर अभी भी अपने पद पर बने हुए हैं।
दरअसल मानवेंद्र ठाकुर ने अपने बार-बार हो रहे ट्रांसफर को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। उन्होंने कोर्ट को बताया कि पिछले कुछ सालों में उन्हें चौथी बार एक साल की सेवा अवधि पूरी होने से पहले ही इधर-उधर किया जा रहा है। उनका दावा था कि यह शॉर्ट स्टे की नीति का उल्लंघन है और उनके साथ अन्याय हो रहा है। हाईकोर्ट ने उनकी दलीलें सुनते ही अंतरिम राहत देते हुए ट्रांसफर ऑर्डर पर स्टे दे दिया और अगली सुनवाई 21 नवंबर 2025 तक के लिए टाल दी।
एक मीडिया रिपोर्ट सिरमौर के एसपी ने भी इस पूरे मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कोर्ट का आदेश मिलने के बाद विजय रघुवंशी को फिलहाल कार्यभार नहीं सौंपा जा सकता और मानवेंद्र ठाकुर ही पांवटा साहिब के डीएसपी बने रहेंगे। एसपी ने साफ कहा कि हाईकोर्ट का अंतिम फैसला आने तक कोई नई कार्रवाई नहीं होगी। इस फैसले से पुलिस प्रशासन में चल रही खींचतान तो खत्म हो गई है, लेकिन पूरे मामले ने एक बार फिर सरकारी तबादला नीति पर सवाल खड़े कर दिए हैं।












