Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

MG और Tata Nexon EV जैसे कंपीटीटर को हराने आ गई है यह 7 सीटर गाड़ी

MG और Tata Nexon EV जैसे कंपीटीटर को हारने आ गई है यह 7 सीटर गाड़ी

VinFast Limo Green SUVs: सितंबर 2025 में लांच होने वाली VinFast VF6 और VF7 इलेक्ट्रिक SUVs वियतनामी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी की भारत देश में पहली शुरुआत है। कंपनी का टारगेट सितंबर 2025 तक सभी 35 डीलरशिप को शुरू करना है और शोरूम ओपन करना है। इस साल की शुरुआत में VinFast ने एक 7 सीटर फैमिली इलेक्ट्रिक कार के लिए डिजाइन पेटेंट दाखिला किया था और अब इस मॉडल की भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग शुरू हो गई है।

गाड़ी दे सकती है आगे चलकर अच्छा कंपटीशन
VinFast Limo Green नाम की यह प्यारी सी इलेक्ट्रिक गाड़ी भविष्य में जाकर MPV, Kia Carens Clavis EV को काफी जोरदार कंपटीशन दे सकती है। इस गाड़ी की कीमत वर्तमान में 17.99 लाख रुपए से 24.49 लाख रुपए (एक्स शोरूम कीमत) बताई जा रही है। इसका मुकाबला भविष्य में जाकर BYD eMAX 7 और Mahindra XEV 9S के साथ में हो सकता है। सबसे बड़ी अपडेट यह है की कार निर्माता कंपनी ने अभी तक भारत में इसकी लॉन्च डेट के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया है। यहां तक की आगे की योजना की किसी भी प्रकार की घोषणा नहीं की है।

इसे भी पढ़ें:  New TVS Apache RTR 160: टीवीएस ने लॉन्च की अपाचे RTR 160 और 200 4V की नई मॉडल, शुरुआती कीमत 1.28 लाख रुपये से

बैटरी और रेंज की जानकारी
वैश्विक बाजारों में यह इलेक्ट्रिक गाड़ी 60.13kWh की बैटरी और 204bhp और 280Nm की पावर देने वाली इलेक्ट्रिक मोटर के साथ देखने को मिलती है। एक बार चार्ज होने के बाद यह गाड़ी 450 किमी की जबरदस्त NEDC रेंज प्रदान करती है। सबसे बड़ी बात यह है की यह एक बिग फैमिली कार है यानी की यह एक 7 सीटर कार है और लॉन्ग ड्राइव पर जाने के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। इस गाड़ी में हमें तीन ड्राइविंग मोड इको, कम्फर्ट और स्पोर्ट देखने को मिलते है जो हमारे सफर को और भी ज्यादा स्पेशल बना देते है।

इसे भी पढ़ें:  Hero Mavrick 440: क्रूजर प्रेमियों के लिए खुशखबरी! शानदार लुक और बेहतरीन फीचर के साथ भारतीय बाजार में आई Hero Mavrick 440

डाइमेंशन और चार्जिंग टाइम की जानकारी
विनफास्ट लिमो ग्रीन की लंबाई 4,740 मिमी, चौड़ाई 1,872 मिमी और ऊंचाई 1,728 मिमी बताई जा रही है। इस गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिमी और 18 इंच के एलॉय व्हील्स देखने को मिलते हैं जोकि भारतीय सड़कों के लिए एकदम सही है। यह पूरे तरीके से फास्ट डीसी चार्जिंग कों सपोर्ट करता है। चार्जिंग टाइम की बात करें तो इस गाड़ी को 10% से 70% तक चार्ज होने में मात्र 30 मिनट का टाइम लगता है।

कलर ऑप्शन की जानकारी
अगर हम कलर ऑप्शन की बात करें तो यह गाड़ी लिमो रेड, लिमो सिल्वर, लिमो ब्लैक और लिमो येलो जैसे आकर्षक कलर में देखने को मिल रही है।

इसे भी पढ़ें:  Benelli TRK 502X: जानिए अपडेटेड फीचर्स, पावरफुल इंजन और नई कीमत के बारे में..!

फीचर्स
स्पेशल फीचर्स के बारे में बात करें तो यहां पर हमें डीआरएल एलईडी स्ट्रिप्स के साथ सिग्नेचर एलईडी हेडलैम्प्स,18-इंच के एलॉय व्हील्स10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो,डी-कट स्टीयरिंग व्हील,डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टी-ज़ोन एसी, जलवायु कंट्रोल,लोगों के लिए वायु फ़िल्टरिंग,पीछे के यात्रियों के लिए यूबीएस पोर्ट, कनेक्टिविटी और चार्जिंग,ABS के साथ EBD,इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता कंट्रोल,हिल स्टार्ट असिस्ट,रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा जैसे दबंग फीचर्स देखने को मिल जाते है। गाड़ी की कीमत कुल मिलाकर 17 लाख से 20 लाख के बीच में बताई जा रही है। लेकिन इतने सारे फीचर्स होने के साथ इस गाड़ी को खरीदा जा सकता है।

रोहित चेलानी वर्तमान में प्रजासत्ता के साथ कंटेंट राइटर के तौर पर कार्यरत हैं। उन्हें ऑटो फाइनेंस और गैजेट्स पर आर्टिकल लिखना पसंद है। उनका मुख्य उद्देश्य पाठकों तक नवीनतम जानकारी और अपडेट्स पहुँचाना है।

Join WhatsApp

Join Now