Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

कुल्लू : जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 11 अगस्त को

exam

कुल्लू|
जवाहर नवोदय विद्यालय बंदरोल के प्रिंसीपल राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2021 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 11 अगस्त, 2021 को आयोजित की जाएगी। उन्होंने जिला कुल्लू के सभी अभिभावकों से आग्रह किया है कि 11 अगस्त, 2021 को होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2021 के लिए अपने पुत्र/पुत्री/पाल्य/पाल्या को परीक्षा केन्द्र तक लाते समय कोविड-19 के तहत मानक संचालन प्रक्रिया का ध्यान रखें तथा अपने पुत्र/पुत्री/पाल्य/पाल्या को भी सतर्क रखें। कोविड-19 को देखते हुए परीक्षा केन्द्र पर सभी उम्मीदवारों को मास्क पहनना अनिवार्य और जरूरी होगा। उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि सभी बच्चों की सुरक्षा-संरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें मास्क पहनाएं और दूसरों से उचित दूरी बनाए रखने के लिए परामर्श दें।

इसे भी पढ़ें:  निरमण्ड स्कूल में किया गया प्रदर्शनी का आयोजन ।
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment