Kia India Pre-Owned Cars Offers: अगर आप लोग इन दिनों एक पुरानी यानी की प्री-ओन्ड कार खरीदने का प्लान बना रहे है तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी हम लेकर आए है। भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में तेजी से अपनी जगह बनाने वाली कंपनी किआ इंडिया ने अपने सर्टिफाइड प्री-ओन्ड (CPO) कार बिजनेस को लेकर एक बड़ी घोषणा की है।
इस बड़ी घोषणा के बाद ग्राहकों के लिए पुरानी कार खरीदना काफी ज्यादा भरोसेमंद और फायदेमंद हो जाएगा। कंपनी ने न सिर्फ अपनी कारों के लिए वारंटी प्लान को बेहतर बनाया है बल्कि अब दूसरे ब्रांड्स की पुरानी कारों पर भी वारंटी देना शुरू कर दिया है।
यह कदम ऐसे समय पर उठाया गया है जब भारत में नई कारों की कीमत लगातार बढ़ रही है और बहुत से ग्राहक एक अच्छी, भरोसेमंद और बजट में आने वाली पुरानी कार की तलाश में बैठे हुए है। यूज्ड कार मार्केट में सबसे बड़ी चिंता कार की कंडीशन और भविष्य में आने वाले बड़े खर्चों की होती है। कार निर्माता कंपनी किआ ने इस चिंता को दूर करने के लिए अपने CPO प्रोग्राम को और भी पहले से ज्यादा मजबूत किया है।
किआ की पुरानी गाड़ियों पर अब 7 साल तक का भरोसा
कार बनाने वाली कंपनी किआ ने अपने ग्राहकों का भरोसा जीतने के लिए एक बहुत बड़ा कदम उठाया है। पहले कंपनी अपने CPO प्रोग्राम के तहत 5 सालों तक पुरानी किआ कारों को सर्टिफाइड करती थी। लेकिन आज की तारीख में 5 सालों की सीमा को बढ़ाकर 7 साल कर दिया गया है। इसका मतलब यह है की आज की तारीख में आप 7 साल पुरानी किआ कार भी सर्टिफिकेट शोरूम से आसानी से खरीद सकते है, और उस पर आपको कंपनी की तरफ से एक अच्छी वारंटी भी मिलेगी।
बात केवल यहां तक सीमित नहीं है क्योंकि एक अच्छी वारंटी मिलने के साथ-साथ वारंटी कवरेज को भी बढ़ाया गया है। अब आपको किआ की सर्टिफाइड प्री-ओन्ड कार खरीदने पर आपको 24 महीने यानी की 2 साल या फिर 40,000 किलोमीटर तक की वारंटी मिल जाएगी।
दूसरे ब्रांड की गाड़ियों पर भी किआ की जबरदस्त वारंटी
आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते है कि यह कार निर्माता कंपनी किआ के CPO प्रोग्राम का सबसे आकर्षक हिस्सा है। आज तक कंपनियां सिर्फ अपने ही ब्रांड की पुरानी कारों पर सर्टिफिकेशन और वारंटी देती थी। लेकिन किआ कंपनी ने इस ट्रेंड को बदलते हुए मल्टी ब्रांड यानी की दूसरे ब्रांड्स की कारों कें लिए सर्टिफिकेशन प्रोग्राम शुरू किया है।
इस तरह अगर आप किआ कंपनी के CPO शोरूम से किसी अन्य कंपनी की पुरानी कार परचेज करते है तो उस पर भी आपको जबरदस्त वारंटी मिलेगी। दूसरे ब्रांड की कारों पर कंपनी 12 महीने यानी की 1 साल या फिर कह लीजिए 15,000 किलोमीटर तक की वारंटी दे रही है। यह उन ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन मौका है जो किसी दूसरे ब्रांड की गाड़ी को पसंद करते है, लेकिन किआ के भरोसे और क्वालिटी चेकिंग पर विश्वास भी करते है। इसीलिए आपको भी आज से ही इस ऑफर का लाभ जरूर उठाना चाहिए।











