Kawasaki Z1100 Price in India: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी ने अपनी नई फ्लैगशिप सुपरनेकेड मोटरसाइकिल Z1100 को भारत में 12.79 लाख रुपये की धमाकेदार कीमत पर लॉन्च कर दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इसकी कीमत 12.79 लाख रूपये बताई जा रही है। बताना चाहते है की यह बाइक पहले वाली Z1000 का अपडेट वर्जन बताया जा रहा है, जो आज की तारीख में ज्यादा पावर, नए फीचर्स, और मॉडर्न इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ देखने को मिलती है।
दमदार पावर वाला 1100cc इंजन
मार्केट में कदम रखी नई कावासाकी Z1100 मोटरसाइकिल में 1099cc का लिक्विड-कूल्ड इनलाइन-फोर इंजन देखने को मिलता है जो Ninja 1100SX से प्रेरित होकर लिया गया है। इसमें 9,000 rpm पर 136 hp का पावर और 7,600 rpm पर 113 Nm का टॉर्क देखने को मिलता है। इसमें 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ क्विक शिफ्टर देखने को मिलता है, और इसमें क्लच के बिना भी गियर बदले जा सकते है। इस बाइक का कर्ब वजन 221 किग्रा बताया जा रहा है जोकि कहीं ना कहीं इंटरनेशनल मॉडल के बराबर का है।
मस्कुलर लुक और दमदार डिजाईन
नई Z1100 बाइक में भी हमें कावासाकी की पहचान माने जाने वाला Sugomi डिजाइन हमें देखने को मिल रहा है। दमदार फीचर्स के लिए इसमें हमें ट्विन-एलईडी हेडलैंप, दमदार और चौड़ा फ्यूल टैंक और शार्प रियर सेक्शन देखने को मिल रहे है। यह नई बाइक संपूर्ण तरीके से काफी डेंजर लुक की देखने को मिलती है और यह मुख्य रूप से युवा पीढ़ी को काफी ज्यादा पसंद आने वाली है।
फीचर्स और इलेक्ट्रॉनिक्स
कावासाकी ने इस नई बाइक में लेटेस्ट इलेक्ट्रॉनिक पैकेज दिया है। इसको 5 इंच के TFT डिस्प्ले से बड़े ही आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें कुछ और शानदार फीचर्स शामिल है जैसे की:-
5-एक्सिस IMU बेस्ड राइडर असिस्ट
ट्रैक्शन कंट्रोल के 3 शानदार लेवल
2 पावर मोड
क्रूज कंट्रोल
बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर
ड्यूल-चैनल ABS
सुपर बाइक के डिस्प्ले में हमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी देखने को मिलती है, जिसकी मदद से हम नेवीगेशन, कॉल/ मैसेज अलर्ट और एप्लीकेशन फीचर्स को आसानी से हैंडल कर सकते है।
सस्पेंशन और ब्रेकिंग
कावासाकी कंपनी की नई बाइक Z1100 में आगे और पीछे की तरफ शोवा के फुली-एडजस्टेबल सस्पेंशन देखने को मिलते है। वहीं दूसरी तरफ टायर डनलप स्पोर्टमैक्स Q5A के देखने को मिलते है। इसमें फ्रंट साइड में 120/70-ZR17 और रियर में 190/50-ZR17 के टायर देखने को मिलते है।
Kawasaki Z1100 Price
कावासाकी Z1100 का मूल्य इसके वेरिएंट – Z1100 स्टैंडर्ड के लिए ₹ 15,85,607 से शुरू होता है। यह बताया गया Z1100 का मूल्य मुंबई का ऑन-रोड मूल्य (On-Road Price) है।
वेरिएंट्स और बाइक के कंपीटीटर्स
आज की तारीख में भारत में नई Kawasaki Z1100 सिर्फ मैटेलिक ग्रे कलर में मौजूद है। यहां पर SE वर्जन को लॉन्च नहीं किया गया है। भारत में भविष्य में जाकर इसका मुकाबला सीधे रूप से Honda CB1000 Hornet SP से होने वाला है, जिसकी कीमत आज की तारीख में मार्केट में 13.29 लाख रूपये बताई जाती है। यानी की कीमत के मामले में नई Z1100 को थोड़े ज्यादा स्टार दिए जा सकते है।
क्योंकि नई Kawasaki Z1100 के अंदर हमें एकदम दर स्पोर्टी लुक देखने को मिल रहा है इसीलिए उम्मीद लगाई जा सकती है की साल 2025 के अंत में और साल 2026 में इसकी बिक्री काफी दूर तक जा सकती है।












