Car Category: भारत में गाड़ियों के सेगमेंट में एसयूवी, एमयूवी, एक्सयूवी और टीयूवी जैसे शब्द काफी ज्यादा लोकप्रिय होते है। यह ज्यादातर मार्केटिंग टर्म कहलाते है, लेकिन इनके पीछे एक बहुत बड़ा बुनियादी अंतर देखने को मिलता है। SUV मजबूत और हर एक रास्ते के लिए बनी होती है। वहीं दूसरी तरफ एमयूवी मुख्य रूप से बड़े परिवार के लिए बनी होती है और इस सेगमेंट की गाड़ियां काफी ज्यादा आरामदायक मानी जाती है। वही टीयूवी खराब रास्तों पर भी आराम से ले जाने वाली गाड़ी मानी जाती है।
साल 2025 में इन सभी सेगमेंट में माइलेज, कीमत, ग्राउंड क्लीयरेंस और सीटिंग कें आधार पर काफी सारी गाड़ियां काफी ज्यादा लोकप्रिय हो चुकी है। इन सब के बारे में थोड़ा विस्तार में जान लेते है।
SUV देती है कहीं भी जाने की आजादी
आम भाषा में SUV का मतलब होता है स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल। इस प्रकार की गाड़ियां ऊंची ड्राइविंग पोजीशन, कमांडिंग रोड प्रेजेंस व उबड़-खाबड़ रास्तों के लिए काफी ज्यादा लोकप्रिय मानी जाती है। इसका हाई ग्राउंड क्लीयरेंस कहीं भी आसानी से जाने की आजादी आपको दे देता है। इसके अलावा बॉडी ऑन फ्रेम चेसिस की मजबूती इसको एक बुलेटप्रूफ फील देने का काम करती है, जिसकी मदद से ऑफ रोडिंग से लेकर हाई स्पीड हाईवे क्रूजिंग का मजा बड़े ही आसानी से लिया जा सकता है। एडवेंचर पसंद करने वालों के लिए यह गाड़ी काफी ज्यादा बेस्ट मानी जाती है।
पॉपुलर मॉडल साल 2025 कें
- कंपैक्ट गाड़ियों में यहां पर टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू और मारुति ब्रेजा हमें देखने को मिल जाती है।
- मिड साइज गाड़ियों में हमें यहां पर हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और टाटा हैरियर देखने को मिल जाती है।
- फुल साइज गाड़ियों में हमें यहां पर टोयोटा फॉर्च्यूनर और महिंद्रा एक्सयूवी 700 देखने को मिल जाती है।
कंपैक्ट SUV की शुरुआती कीमत हमें यहां पर 7 से 14 लाख के बीच में देखने को मिलती है। वही मिड साइज SUV की कीमत हमें यहां पर 11 से 25 लाख के बीच में देखने को मिल जाती है। इसके अलावा फुल साइज SUV की कीमत हमें यहां पर 15 से 50 लाख के बीच में देखने को मिल जाती है।
माइलेज के बारे में जानकारी
- पेट्रोल में माइलेज हमें यहां पर 14–17 kmpl देखने को मिलता है।
- इसके अलावा डीजल में माइलेज हमें यहां पर 18–22 kmpl देखने को मिलता है।
एमयूवी एक मल्टी यूटिलिटी व्हीकल
इस गाड़ी को अक्सर बड़े परिवार वाले लोग पसंद करते है, जिनके घर में बहुत सारे सदस्य देखने को मिलते है। छुट्टियों में परिवार के साथ घूमने के लिए यह सबसे अच्छा ऑप्शन माना जाता है।
माइलेज की जानकारी
अगर हम माइलेज की बात करें तो पेट्रोल और डीजल में 16–20 kmpl का शानदार माइलेज हमें देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक वर्जन वाली गाड़ी एक बार फुल चार्ज होने पर 350 से लेकर 456 किलोमीटर तक चली जाती है।
टीयूवी एक मजबूत सेगमेंट
आप इस सेगमेंट की गाड़ियों को बहुत ही आराम से खराब सड़कों पर भी आसानी से दौड़ा सकते है। अगर हम माइलेज की बात करें तो डीजल में 18 किमी प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिलता है।












