Upcoming Powerful SUVs 2026: भारत का मिड साइज SUV सेगमेंट पहले से ही काफी ज्यादा गर्म देखने को मिल रहा है। आने वाले कुछ हफ्तों में यह सेगमेंट और भी ज्यादा धमाकेदार होने वाला है। टाटा मोटर्स, महिंद्रा और मारुति सुजुकी यह तीनों जबरदस्त ब्रांड 2025 के अंत में और आने वाले नए साल की शुरुआत में अपनी नई SUV मार्केट में लॉन्च करने जा रहे है।
इसमें काफी सारे मॉडल हमें ICE इंजन के साथ देखने को मिलेंगे, वहीं दूसरी तरफ कुछ मॉडल अपने EV अवतार के साथ मार्केट में अपना पैर रखने वाले है। चलिए जल्दी से आने वाली उन 5 SUVs की जानकारी हासिल कर लेते है।
ये हैं आने वाली 5 दमदार SUVs
1. 25 नवंबर को लॉन्च होगी टाटा सिएरा:-
लाखों लोगों की पसंदीदा गाड़ी सिएरा 25 नवंबर को मार्केट में अपनी वापसी करने वाली है। कंपनी ने पहले ही इसके एक्सटीरियर लुक्स और फ्यूचरिस्टिक इंटीरियर्स दिखा दिए है और यह सबसे बड़ा हाईलाइट है। यहां पर पहली बार किसी टाटा की गाड़ी में ट्रिपल स्क्रीन सेटअप देखने को मिल रहा है। इसमें हमें शानदार 3 इंजन विकल्प देखने को मिल जाते है। इसमें 1.5 tGDi नया पेट्रोल, 1.5 NA पेट्रोल और 1.5 टर्बो डीजल देखने को मिलता है। इस गाड़ी में मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों प्रकार के गियरबॉक्स मौजूद है। यहां पर सबसे अच्छी बात यह है की सिएरा का ऑल इलेक्ट्रिक वर्जन जनवरी 2026 में लॉन्च किया जाएगा, जो EV सेक्टर में एक दमदार एंट्री साबित होने वाली है।
2. टाटा हैरियर पैट्रोल और सफारी पेट्रोल:-
9 दिसंबर को टाटा हैरियर पैट्रोल और सफारी पेट्रोल मार्केट में लॉन्च होने वाली है। हैरियर और सफारी पहले से ही डीजल सेगमेंट में काफी ज्यादा लोकप्रिय है। लेकिन अभी टाटा मोटर्स पेट्रोल इंजन के साथ इनको मार्केट में लाने जा रहे है। इनमें हमें 1.5 लीटर का tGDi पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा जो 170hp की पावर और 280Nm का टॉर्क जनरेट करने के लिए सक्षम है। इसमें मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों प्रकार के ऑप्शन देखने को मिलेंगे। यह वही इंजन है जो आपको सिएरा में देखने को मिलने वाला है। यहां पर आपको डिजाइन, फीचर्स और बाकी पैकेज में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं देखने को मिलेगा।
3. महिंद्रा XEV 9S:-
नई 7 सीटर इलेक्ट्रिक SUV महिंद्रा XEV 9S 27 नवंबर को मार्केट में लॉन्च होने वाली है। महिंद्रा कंपनी की नई EV लाइनअप एक-एक करके सामने आ रही है, और अब XEV 9S की बारी होने वाली है। आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते है की यह गाड़ी XUV 700 का इलेक्ट्रिक वर्जन होने वाली है। यह 7 सीटर SUV बड़ी फैमिली के लिए एकदम सही साबित होने वाली है। इसमें दो बड़े बैटरी पैक 59kWh और 79kWh देखने को मिलते है। XEV 9S भविष्य में जाकर महिंद्रा के EV लाइनअप का एक मजबूत स्तंभ बन सकता है।
4. मारुति ई-विटारा:-
मारुति ई-विटारा कंपनी की पहली इलेक्ट्रॉनिक SUV 2 दिसंबर 2025 कों मार्केट में लॉन्च होने वाली है। कंपनी की यह पहली ई-विटारा अब भारत में पूरे तरीके से लॉन्च होने के लिए तैयार है। इसका उत्पादन गुजरात के हंसलपुर प्लांट में शुरू किया जाएगा। इसमेंदो बैटरी पैक विकल्प 49 kWh और 61 kWh (जिसकी रेंज होगी लगभग 500 किमी.) मिलेगा। इसमेंड्राइव सिस्टम, सिंगल-मोटर, फ्रंट-व्हील ड्राइव मिलेगा। EV सेगमेंट मेंमारुति (Maruti) पहलेदिन सेबाजी मारना चाहती हैऔर ई-विटारा (e-Vitara) इसका पहला बड़ा कदम है।












